रायपुर: राज्यपाल अनुसूईया उइके ने महिला स्व-सहायता समूहों की बनाई राखी और टीका मुख्यमंत्री को भेजा है।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा है। उन्होंने राखी के साथ भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश के महिलाएं आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं। बाद में मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मिठाई और उपहार के साथ एक संदेश भेजा। उन्होंने लिखा, भाई और मुख्यमंत्री के रूप में मैं सभी कर्त्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहुंगा।रक्षाबंधन के पर्व पर राजनीतिक तबके में भी हलचल रही। तमाम राजनेता क्षेत्र में महिलाओं से मिले और उनके राखी बंधवाकर आशीर्वाद लिया। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक सत्यनारायण शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को राखी भेजकर उनके स्वस्थ, यशस्वी और सफल जीवन की कामना की। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में आप प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं, जिनको पूरा करने का आप निरंतर प्रयास भी कर रहे हैं। उसमें सफलता भी मिल रही है। इसलिए बहने आप की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं।’मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को यह उपहार भेजा है।राज्यपाल ने लिखा, “इस रक्षाबंधन अपेक्षा करती हूं कि आप प्रदेश की बहनों के संरक्षण, उत्थान, सशक्तिकरण और उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयास करेंगे।’ जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को साड़ी और मिठाई की टोकरी भिजवाया है। उसके साथ संदेश में उन्होंने कहा, “आपने मुझे राखी भेजकर जो आत्मीयता और सद्भावना प्रेषित की है, वह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।’ मुख्यमंत्री ने लिखा, “आपकी राखी पाकर मुझे और मेरे परिवारजनों काे सुखद अनुभूति हुई है। मुझे विश्वास है कि आपका स्नेह और आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहेगा।’ मुख्यमंत्री ने लिखा, “भाई के रूप में मैं अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहुंगा।’महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर शुभकामना दी।कांग्रेस नेत्रियों ने भी सजाई सीएम की कलाईगुरुवार शाम को मुख्यमंत्री निवास में रक्षाबंधन की गतिविधियां तेज हुईं। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, पूर्व सांसद छाया वर्मा आदि ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल का मुंह मीठा कराया। उनको टीका लगाया और राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को उपहार दिया। श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी की बालिकाओं ने भी मुख्यमंत्री को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से उनका हाल-चाल जाना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।राज्यपाल अनुसूईया उइके को ब्रह्मकुमारी संस्था की प्रतिनिधियों ने रक्षासूत्र बांधा।ब्रम्हकुमारी संस्था की प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को रक्षासूत्र बांधाप्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रतिनिधियों ने राज्यपाल अनुसूईया उइके को रक्षासूत्र बांधा। संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका कमला ने राज्यपाल को ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू में आयोजित कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया।

Comments are closed.