जगदलपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही CG के BJP के अध्यक्ष पद पर सांसद अरुण साव को नियुक्त किया है। वहीं भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस पर नियुक्ति पत्र में एडिट कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। अरुण साव के नाम की जगह श्री निवास मुदलियार का नाम लिख कर वायरल किया जा रहा है। वहीं भाजपा के सोशल मीडिया जिला सयोंजक तेजपाल शर्मा ने बीजापुर कांग्रेसी नेता मोहित चौहान के खिलाफ जगदलपुर सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत कर FIR की मांग की है।तेजपाल शर्मा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि, कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल बीजापुर लोकसभा के प्रभारी मोहित चौहान ने फेसबुक एवं व्हास्ट्सअप में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति पत्र में छोड़छाड़ किया है। नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण साव के नाम की जगह श्री निवास मुदलियार का नाम अंकित कर उसे वायरल कर दिया। तेजपाल ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के नेता ने छल-कपट करके भाजपा पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है।जिससे भाजपा की छवि धूमिल हुई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुईं हैं। इसलिए इस प्रकार का कृत्य करने वाले मोहित चौहान के विरुद्ध आईटी सेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए जगदलपुर कोतवाली थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा गया है।

Comments are closed.