कांग्रेसी विधायक ने अधिकारियों की ली क्लास, बोले, लंबित पड़े कामों को जल्द पूरा करें, पब्लिक को नहीं होनी चाहिए परेशानी
फरीदाबाद: एनआईटी इलाके में पानी की समस्या से भी अधिकारियों काे कराया अवगत, व्यवस्थित पानी सप्लाई पर दिया जोर।एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यो को लेकर कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने शनिवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और लंबित कामों को जल्द पूरा कराने को कहा। अधिकारियों को इस क्षेत्र में होने वाले पानी के संकट से भी अवगत कराया और उसका समाधान निकालने को कहा।बैठक में विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा के सभी वार्डों की कच्ची एवं जर्जर गालियों और सड़कों का एस्टीमेट बनाकर उसे अमल में लाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे़। निगम अधिकारियों ने बताया की एनआईटी विधानसभा के सभी वार्डों के लगभग 24 करोड़ के एस्टीमेट बनाकर तैयार है। जल्द ही उस पर काम शुरू किया जाएगा। विधायक ने क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या को लेकर नगर निगम अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके साथ ही बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए की रेनीवेल की लाइनों पर लो वोल्टेज की समस्या रहती है, इसको तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए, जिससे पानी की समस्या ना हो। इसके साथ ही जवाहर काॅलोनी स्थित परशुराम बूस्टर की जर्जर हालत को लेकर नगर निगम एवं एफएमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए की परशुराम बूस्टर के पुन निर्माण का केस बनाकर तैयार किया जाए। इसके अलावा वार्ड-10 सूर्य देवता मदिंर बूस्टर को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। बैठक में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, नगर निगम कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, एसडीओ राजेश शर्मा, नवीन, जेई दिनेश आर्य, प्रवीन शर्मा, आरिफ खान, संदीप तलवार, आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.