पन्ना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच पन्ना जिले की राजनीति में नई उथल-पुथल देखी जा रही है।दलबदल की राजनीति की शुरुआत हो गई है। जिसकी शुरुआत जिले कांग्रेस नेता एवं अजयगढ़ क्षेत्र के जाने माने व्यापारी नगर पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष रह चुके राजकुमार जैन ने अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में ग्रहण कर ली है।बता दें कि इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के अजयगढ़ क्षेत्र के दिग्गज नेता राजकुमार जैन के बीजेपी में जाने के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार राजकुमार जैन एक बड़े व्यापारी होने के साथ अजयगढ़ क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं। पहले वे कांग्रेस छोड़ सपा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव हारने के बाद उन्होंने फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब एक बार फिर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पन्ना जिले की राजनीति में उथल पुथल मचा दी है।

Comments are closed.