लंबे समय से सिनेमाघर से दूरी बनाने के बाद अजय देवगन की पत्नी काजोल ने मां नाम की फिल्म में काम करके अपनी वापसी की है। ये फिल्म सुपरनैचुरल थ्रिल के तौर पर रिलीज हुई थी जिसने अपने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। वैसे तो काजोल बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही है। मगर इस फिल्म ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई है।
फिलहाल अब इस फिल्म को लेकर या चर्चा शुरू हो चुकी है कि यह जल्द ही ओटीटी पर भी देखने को मिल जाएगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कब और कहां काजोल की ये फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम होगी और आप इसे किस तरह से देखकर आनंद ले पाएंगे।
ओटीटी पर कब मां बिखरेगी अपना जलवा?
वहीं आपको बता दें कि काजोल और रोनित रॉय ने इस फिल्म में अपने दर्शकों को काफी अच्छे से इंटरटेन किया है, जिसकी स्टोरी आपका दिल जीत लेगी बड़े पर्दे पर इसका बहुत ही अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है और अब जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लाने की तैयारी शुरू की गई है वैसे आपको बता दें कि जब भी कोई फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होती है तो उसके 6 से 8 हफ्ते में ओटीटी पर भी रिलीज किया जाता है। आमतौर पर इतना समय लगता है पर फिलहाल मां सिनेमा घरों में अभी भी लगी हुई है। इसलिए आज के समय में देखा जाए तो इस फिल्म को अभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म अगले महीने अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में ऑनलाइन स्ट्रीम की जा सकती है। वही अगर बात की जाएगी तो किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी तो नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि या फिल्म आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देखी जा सकती है ।
बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ के साथ की धमाकेदार कमाई
दरअसल अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिलहाल इसका नेट कलेक्शन 35 करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है हालांकि अपने मेकिंग कॉस्ट यानी कि बजट निकलने से फिर भी पीछे ही है वहीं या अनुमान भी लगाया जा रहा है कि यह फिल्म की कास्ट यानी कि इसे बनाने की लागत लगभग 50 करोड़ से ज्यादा की है ऐसे में अगर इसकी रेटिंग की बात की जाए तो एक एवरेज मूवी जैसी ही नजर आ रही है लेकिन फिर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है आने वाला समय ही बताया कि यह और कितना कलेक्शन करेगी?

Comments are closed.