कानपुर देहात: कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वाले 75 शिक्षकों व 75 विद्यालयों को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सम्मानित किया।राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक पाठ्यक्रम के साथ साथ बच्चों में नैतिक शिक्षा और संस्कार सिखाएं उन्हें बोल चाल शारीरिक हाव भाव से एक श्रेष्ठ भारत के अच्छे नागरिक के रूप में विकसित करें। प्रधानमंत्री जी के सपने हर बच्चे को निपुण बच्चे के रूप में विकसित करने के लिए और निपुण भारत अभियान के प्रभावी संचालन के लिए आई सी डी एस विभाग से जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए भी वह प्रयास करेंगी।राज्यमंत्री ने जनपद स्तरीय निपुण भारत अभियान का भी शुभारंभ किया।शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता मेंउन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में है। आप सब की कर्मठता और लगनशीलता से बेसिक शिक्षा विभाग जनपद का नंबर एक विभाग बने। कार्यक्रम के समापन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए .के.सिंह, डिप्टी सीएमओ ए.पी.वर्मा औरअन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे हैं।

Comments are closed.