कान्हा के जन्मोत्सव की इन 10 बेस्ट SMS व Images से भेजें बधाई, कहें- नंद के घर आनंद भयो…, धर्म न्यूज़
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes: जन्माष्टमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल मथुरा में 26 अगस्त तो वृंदावन में 27 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। गृहस्थ लोग 26 अगस्त को ही श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी पर लोग बाल गोपाल आधी रात को पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
1.माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
2.मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

3.नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैया लाल की।
4. कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
कृष्ण कृष्णहरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥
5.देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी।
6. होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
7. इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए

8. कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
9. कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान को हम सब का प्रणाम,
10. रूप बड़ा प्यारा है,
मुरली मनोहार ने सभी को भवसागर से बाहर निकाला है
कन्हैया जी मुझ पर भी करो कृपा
दर्शन देना मुझे, आपके चरणों में रहूं ऐसी हो कृपा

Comments are closed.