भारतीय ऑटो बाजार में अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी किआ मोटर्स ने अपडेटेड 2023 किआ रे फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। न्यू मॉडल में कई न्यू फीचर्स को जोड़ा गया है। हालांकि, इस कार को साउथ कोरियरन बाजार में लॉन्च किया गया है। इस कार को किआ ने पहली बार 2011 में लॉन्च किया था। इसे किआ और हुंडई ने मिलकर तैयार किया है। दोनों कंपनियां किआ पिकांटो, हुंडई i10 और कैस्पर को लॉन्च कर चुकी हैं। यह ICE और EV दोनों वर्जन में उपलब्ध हैं। सभी मॉडल को कंपनी अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में बेचती है। माना जा रहा है कि इस रे फेसलिफ्ट मॉडल का सीधा मुकाबला कोरियरन बाजार में सुजुकी वैगनआर से होगा।किआ रे फेसलिफ्ट को नया डिजाइन दिया गया है। जिससे ये देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है। इसके जिन एलिमेंट में बदलाव किया गया है उसमें अपडेटेड ग्रिल, वर्टिकली हेडलैंप यूनिट, सी-शेप्ड के DRLs, नया किआ लोगो, शार्प बम्पर और मेटैलिक-शेडेट स्किड प्लेट शामिल हैं। हालांकि, साइड प्रोफाइल काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल की तरह ही दिखती है।

Comments are closed.