
भारतीय क्रिकेट टीम
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों इसके लिए तैयार हैं। इंग्लैंड ने तो अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। इस बीच आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि भारत में मैच कितने बजे शुरू होगा और ये कितने बजे तक चलेगा। साथ ही बीच में जो ब्रेक होंगे, उसमें कितना समय लगेगा। तो चलिए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
तीन बजे टॉस और साढ़े तीन बजे से शुरू हो जाएगा मुकाबला
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी तीन बजे टॉस होगा। हालांकि टॉस तो पहले ही दिन होगा। इसके बाद चार दिन तक सीधे साढ़े तीन बजे मैच शुरू हो जाएगा। अब ये भी जान लीजिए कि पहला सेशन कितने बजे तक चलेगा। साढ़े तीन बजे से शुरू होकर पहला सेशन साढ़े पांच बजे तक चलेगा, जो कि दो घंटे का होगा। इसके बाद लंच ब्रेक हो जाएगा।
इसके बाद शाम को छह बजकर दस मिनट से फिर से मैच शुरू हो जाएगा। जो रात करीब आठ बजकर दस मिनट तक चलेगा। आठ बजकर दस मिनट से लेकर आठ बजकर 30 मिनट तक ब्रेक होगा, ये टीब्रेक है। इसके बाद साढ़े आठ बजे से आखिरी सेशन शुरू होगा, जो रात करीब साढ़े 10 बजे तक चलेगा। हालांकि इस दौरान ये जरूर ध्यान रखा जाएगा कि बारिश के कारण अगर मैच में बाधा नहीं पड़ी है तो पूरे 90 ओवर का खेल हो जाए।
मौसम भी डाल सकता है थोड़ा बहुत खलल
इंग्लैंड में मैच कहीं भी हो, लेकिन मौसम को ऐसा ही रहता है। कब बारिश आ जाए और कब चली जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि अगर अभी पहले ही मैच की बात की जाए तो उसमें ज्यादा बारिश के कारण खलल पड़ने की आशंका तो नहीं हैं, लेकिन मौसम कब बदल जाए, कहना मुश्किल है। फिर भी माना जा सकता है कि थोड़ी बहुत देर भले ही मैच रुके, नहीं मुकाबले पर इसका बहुत ज्यादा असर तो नहीं पड़ेगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि पूरी सीरीज के दौरान यानी पांच मैचों तक सब कुछ ठीक रहे और रोमांचक मुकाबले देखने का मौका मिले।

Comments are closed.