किराए के कमरे में काटा बचपन, छोटी उम्र से गाए माता के जगराते, आज इस क्यूट सिंगर का ऑस्ट्रेलिया तक है जलवा

नेहा कक्कड़
बॉलीवुड की पॉपुलर और हिट सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर ही रियालिटी शोज की क्लिप्स में वायरल रहती हैं। बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में अपनी आवाज से समां बांध चुकी नेहा कक्कड़ ने कई सुपरहिट गाने भी दिए हैं। लेकिन नेहा इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा को मेलबर्न कॉन्सर्ट में बुलाया गया था जहां वे 3 घंटे लेट पहुंची और खूब आलोचना भी झलनी पड़ी। फैन्स के गुस्से के बीच नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने उनका बचाव किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि नेहा कक्कड़ की स्टार सिंगर बनने की जर्नी भी काफी इंस्पायरिंग रही है। नेहा ने एक किराए के कमरे में अपना बचपन बिताया है। इतना ही नहीं बचपन से ही माता के जगरातों में गाना गाया। लेकिन बड़े होकर नेहा गायकी की दुनिया की स्टार बन गईं।
किराए के कमरे में रहता था पूरा परिवार
6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेष में जन्मी नेहा कक्कड़ का बचपन काफी गरीबी में बीता है। नेहा का पूरा परिवार एक किराए के कमरे में रहता था। लेकिन नेहा के कंठ में बचपन से ही संगीत गुनगुनाने लगा था। नेहा ने छोटी उम्र में ही अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ माता के जगरातों में गाना शुरू कर दिया। जैसे ही उम्र बढ़ने लगी तो नेहा ने सिंगिग रियालिटी शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। साल 2005 में नेहा ने महज 17 साल की उम्र में इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली। इस रियालिटी शो ने नेहा को पूरे देश में पहचान दिलाई और सिंगर बना गई। नेहा के फिल्मी दुनिया का सफर यहीं से शुरू हुआ था। नेहा भले ही ये सिंगिग रियालिटी शो नहीं जीत पाईं लेकिन संगीत की दुनिया में काफी नाम कमा लिया। साल 2008 में ‘मीराबाई नॉट आउट’ फिल्म में नेहा को पहली बार गाना गाने का मौका मिला था। हालांकि भले ही इस फिल्म के गाने सुपरहिट नहीं रहे लेकिन नेहा को बॉलीवुड में एंट्री दिला दी। इसके बाद नेहा ने ‘ब्लू’, ‘केड़ी’, ‘तमासू’, ‘नॉट अ लवस्टोरी’ और ‘मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
सैफ अली खान और दीपिका की फिल्म ने बनाया स्टार
इसके बाद नेहा की जिंदगी में गुड लक बनकर आई फिल्म ‘कॉकटेल’। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का गाना ‘सेकेंड हैंड जवानी’ सुपरहिट रहा और नेहा फिल्मी दुनिया की स्टार सिंगर बन गईं। इसके बाद नेहा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक अपने करियर में 93 से ज्यादा फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज के साथ अदाओं का भी जलवा बिखेर चुकी हैं। नेहा अब फिल्मों के साथ म्यूजिकल कॉन्सर्ट्स में भी अपनी आवाज का समां बांधती नजर आती रहती हैं।
ऑस्ट्रेलिया तक बिखेरी टैलेंट की चमक
नेहा कक्कड़ अब सिंगिंग की दुनिया की स्टार सिंगर हैं। साथ ही नेहा की क्यूटनेस की दीवानगी भी फैन्स के बीच देखने को मिलती रहती है। नेहा अब न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में अपने फैन्स की चहेती हैं। हाल ही में नेहा को ऑस्ट्रेलिया में भी म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए बुलाया गया था।
क्या है नेहा कक्कड़ और मेलबर्न कॉन्सर्ट के ट्रोल की कहानी?
दरअसल नेहा कक्कड़ को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया शहर मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट के लिए बुलाया गया था। यहां नेहा करीब 3 घंटे लेट पहुंची थीं। जिससे फैन्स काफी नाराज हो गए। हालांकि नेहा ने यहां पहुंचते ही स्टेज पर फैन्स से माफी मांगी। लेकिन फैन्स को नेहा का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। फैन्स ने नेहा को नकचढ़ी और घमंडी तक कह दिया। हालांकि नेहा की ट्रोलिंग के बाद उनके भाई टोनी कक्कड़ ने इसको लेकर सफाई दी है। जिसमें टोनी ने कहा कि नेहा के लेट होने में उनकी पूरी गलती नहीं है। नेहा को होटल से लेकर कैब तक की बुकिंग नहीं दी गई थी। जिसके चलते उन्हें पहुंचने में देरी हो गई।
