जालंधर: फगवाड़ा में शूगर मिल के सामने हाईवे पर धरना देते किसानपंजाब में फगवाड़ा शूगर मिल के सामने आज किसानों का बड़ा इकट्ठ होने के कारण हाईवे बंद होने की संभावना थी, लेकिन किसानों ने सरकार से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल बड़ा इकट्ठ 30 अगस्त तक स्थगित कर दिय़ा है। हालांकि आज पंजाब की 31 किसान जत्थेबंदियों की बैठक फगवाड़ा में होगी, जिसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह राय ने कहा कि पिछले दिनों किसान नेताओं की कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने आश्वासन दिया कि 30 अगस्त तक किसानों का जो गन्ने का बकाया है, उनके खातों में डाल दिया जाएगा। सरकार ने उनसे धरना उठाने के लिए कहा था।धरने पर अपनी मीटिंग करते किसान नेताउन्होंने कहा कि धरना फगवाड़ा शूगर मिल के सामने तब तक जारी रहेगा, जब तक किसानों के खाते में पैसे नहीं आ जाते, लेकिन 25 अगस्त को किसानों का एक बड़ा इकट्ठ का कार्यक्रम रखा था, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया है। किसानों की 31 जत्थेबंदियों के नेताओं की आज फगवाड़ा में जो मीटिंग तय हुई थी, वह जरूर होगी।पंजाब के किसानों की 31 जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि आज बैठक के लिए फगवाड़ा में आएंगे। बैठक में किसानों के आंदोलन को लेकर अगली रूपरेखा तय की जाएगी। मनजीत सिंह राय ने कहा कि फगवाड़ा शूगर मिल के सामने लगाए गए धरने के लिए सभी संगठनों की सर्किल अनुसार जैसे बारियां लगी हुई हैं, वैसे ही सभी धरने में आएंगे।

Comments are closed.