किसानों के लिए अच्छी खबर, ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की पैदावार करने वाले मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ये अच्छी खबर है, मोंग और उड़द के उपार्जन के लिए सरकार ने पंजीयन की तारीख घोषित कर दी है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक वीडियो मैसेज जारी कर जानकारी दी है कि 19 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू किये जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द उत्पादक किसानों का इन्तजार और चिंता दोनों ख़त्म हो गए हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज घोषणा की है कि सरकार उनकी उपज का उपार्जन शीघ्र करने जा रही है, इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू की जा रही है।
19 जून से ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के पंजीयन शुरू होंगे
सोशल मीडिया X पर एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री दो मोहन यादव ने 19 जून से पंजीयन शुरू होने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन को लेकर उनकी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात हुई है, जल्दी ही खरीद शुरू होगी, सरकार इसके लिए प्रस्ताव भेज रही है।
मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की
सीएम ने कहा कि जिन किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की पैदावार की है वे अपनी फसल के उपार्जन की तैयारी करें रजिस्ट्रेशन कराएँ, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा किसान हितैषी निर्णय लिए हैं , उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल के उपार्जन की तैयारी के साथ सतह अगली फसल तैयारी भी करें, सरकार उसमें भी मदद के लिए खड़ी है।
पंजीयन शुरू नहीं होने से किसान थे चिंतित
गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन मूंग कम समय में तैयार होने वाली फसl है ये पककर तैयार हो चुकी है लेकिन बारिश सिर पर है मानसून आने वाला है और सरकार एन अब तक इसकी खरीद केलिए पंजीयन शुरू नहीं किये थे जिससे किसान चिंतित था और सरकार से रजिस्ट्रेशन शुरू कर उपार्जन शुरू करने की मांग कर रहा था।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी की थी मांग
इधर कांग्रेस ने भी किसानों की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से सवाल किये थे, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार सरकार से पंजीयन शुरू करने और खरीद करने के लिए पत्र लिख रहे थे, उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कई पत्र लिखे हैं जिसमें उपज को एमएसपी पर शीघ्र खरीदने का अनुरोध किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारम्भ होगा। इस संबंध में मेरी माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री… pic.twitter.com/AziBKir1Ds
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 13, 2025

Comments are closed.