सीकर: विधायक वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन देते हुए किसान।किसानों के ट्रैक्टर का रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर सीकर में किसानों का आंदोलन 18 वें दिन भी जारी है। आज सैकड़ों किसान ट्रैक्टर रैली के रूप में दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्रसिंह के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर विधायक वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।ट्रैक्टर यूनियन के पदाधिकारी किशन पारीक ने बताया कि आंदोलन के 18 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने रवन्ना शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है। ऐसे में किसानों ने शनिवार से विधायकों के आवास पर ढोल बजाओ प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू किया है। पहले दिन पीसीसी चीफ और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर प्रदर्शन किया।आज दूसरे दिन दांतारामगढ़ विधानसभा के विधायक वीरेंद्र सिंह के आवास पर ढोल बजाओ प्रदर्शन कर उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंप कर रवन्ना शुरू करने की मांग की है। पारीक ने बताया कि रवन्ना बंद होने के कारण किसान खान संचालक को पैसे देने के बाद भी पत्थरों का परिवहन नहीं कर सकते हैं। बिना रवन्ना के परिवहन करने पर परिवहन विभाग और पुलिस 1 लाख तक की पेनल्टी लगा सकती है। पारीक ने बताया कि अब कल धोद विधानसभा के विधायक परसराम मोरदिया के आवास पर ढोल बजाओ प्रदर्शन किया जाएगा।

Comments are closed.