संगरूर: भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा जिला संगरूर की बैठक गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में हुई। बैठक में राज्य प्रधान बूटा सिंह बुर्जगिल्ल, महासचिव जगमोहन सिंह पटियाला व राज्य उप प्रधान गुरमीत भट्टीवाल ने विशेष तौर पर शिरकत की।इस मौके पर उन्होंने यूनियन सदस्यों को अपील की कि 19 नवंबर को किसान आंदोलन की जीत की पहली वर्षगांठ पर घरों पर दीपमाला की जाए। इसके अलावा शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाए। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की ओर से 26 नवंबर को राज्यपाल भवन चंडीगढ़ की तरफ मार्च भी निकाला जाएगा।इस अवसर पर कर्म सिंह, लखवीर सिंह, नाजम सिंह, शमशेर सिंह, संत राम छाजली, महिंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरमेल सिंह, कुलदीप जोशी, जगजीवन सिंह, जगदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.