ललितपुर: ललितपुर में थाना नाराहट क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान हेलमेट नहीं पहने हुए थे। उसके सिर में गहरी चोट आई थी, जिस कारण उसकी मौत हुई।थाना नाराहट के ग्राम उमरिया निवासी 42 वर्षीय मुरलीधर पुत्र गुलाब राजपूत मंगलवार की रात खेत पर जा रहे थे। अचानक रास्ते में मेड़ पर उसकी बाइक फिसल गई। इसके बाद पास में खड़े बबूल के पेड़ से जा टकराई। हादसे में मुरली गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे ललितपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।हादसे की जानकारी देते परिजन।बुधवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर शाम शव का पोस्टमार्टम हो सका। इधर मृतक के छोटे भाई सुरेन्द्र ने बताया कि मुरली 6 भाई, 2 बहनों में छठवें नंबर का था। उसके दो लडक़ी और एक लडक़ा है। वह खेती कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। थानाध्यक्ष नाराहट भगवान सिंह उमराव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Comments are closed.