किसी भी एक्टर की घर में होती थी तारीफ तो जल-भुन जाता था ये हीरो, री-रिलीज हुई कल्ट फिल्म तो मिली असल पहचान

अविनाश तिवारी।
ये बॉलीवुड एक्टर फिल्म ‘लैला मजनू’ और ‘द मेहता बॉयज’ में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। बीते दिनों एक्टर ने परिवार के साथ अपने बंदिश भरे रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। विशेष रूप से उन्होंने अपनी आठ बहनों को केंद्र में रखा। एक एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म पर बात-चीत के दौरान, एक्टर ने बताया कि जब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम और पहचान बना रहे थे तो परिवार में उन्हें लेकर क्या चल रहा था। फिल्मों में सफलता हासिर करने के बाद भी उनके साथ कैसा बर्ताव होता रहा, इस बारे में भी उन्होंने बताया है।
कौन है ये एक्टर
बॉलीवुड अभिनेता ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते समय यह बताया कि जब उनकी बहनें अन्य अभिनेताओं की तारीफ करती हैं तो उस वक्त उन्हें बहुत जलन महसूस होती है। आगे वह बताते हैं कि एक्टिंग के इस सफर में उनकी पहचान उनके लिए बहुत मायने रखती है। अब आप में से बहुत लोग सिर्फ एक ही बात जानना चाहते होंगे, यह एक्टर कौन है? यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि अविनाश तिवारी हैं।
जब पिता ने की राजकुमार राव की तारीफ
एक्टर अविनाश तिवारी ने बातचीत के दौरान एक ऐसे बेहतरीन पल को याद किया, जिसने उन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डाला। एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘सिटीलाइट्स जो 2014 में रिलीज हुई थी की तारीफ की थी। अविनाश के पिता इस फिल्म में राजकुमार के अभिनय से बहुत इंप्रेस्ड हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता ‘सिटीलाइट्स’ देख कर जब वापस आ रहे थे। उस समय उनके पिता राजकुमार की तारीफ करते हुए कह रहे थे कि राजकुमार राव ने फिल्म में बहुत अच्छा रोल निभाया है। एक्टर अविनाश तिवारी आगे बताते है कि तब तक वह खुद एक अभिनेता बन चुके थे। और वह खुद से कहते हैं कि एक दिन राजकुमार के पिता भी अविनाश के लिए तारीफ करेंगे जैसे उनके पिता राव के बारें में तारीफ किए थे। 39 वर्षीय अविनाश ने यह बताया कि उनकी फैमिली भी चाहती है कि वह भी राजकुमार के जैसे अभिनय करें और जो उनके लिए दिल टूटे हुए प्रेमी, पागल या गैंगस्टर के सामान्य चित्रण से अलग है।
फिल्म मडगांव सिर्फ अपवाद है
एक्टर अविनाश तिवारी कहते हैं कि उनकी कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ अपवाद के रुप में कार्य करती है। वह कहते हैं कि ‘मडगांव एक्सप्रेस’ फिल्म उनके लिए सिर्फ सीखने के लिए थी। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ फिल्म परिवार के सभी सदस्य एक साथ देख सकते हैं। हाल ही में जूम के संग इंटरव्यू में एक्टर अविनाश ने ‘अडंररेटेड’ टैग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को यह कहते हुए सुनना छोड़ दिया है कि उन्हें कम अवसर मिला है। वह कहते हैं कि उन्हें बहुत अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो उनके जैसे लोगों को अवसर दे रहे हैं उनके लिए ताली बजाने की जरूरत है। साथ ही कहा कि हमें उन लोगों का अभिवादन करना चाहिए,जो अच्छा कार्य करते हैं।
इस हीरोइन के साथ आएंगे नजर
हाल ही में एक्टर अविनाश तिवारी ‘द मेहता बॉयज’ फिल्म में अभिनय करते देखे गए थे। यह फिल्म बोमन ईरीनी द्वारा निर्देशित है। वर्तमान में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग कर रही है। फिलहाल अभी इम्तियाज अली के साथ एक नई फिल्म की शुटिंग करने में अविनाश लगे हुए हैं। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी लीड एक्ट्रेस हैं।

Comments are closed.