चंडीगढ़: CM भगवंत मान ।पंजाब के CM भगवंत मान ने सभी 14 मंत्रियों को जिले सौंप दिए हैं। यह मंत्री इन जिलों में मुश्किलों को दूर करेंगे। इसके अलावा विकास प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। खास बात यह है कि किसी भी मंत्री को उनका गृह जिला अलॉट नहीं किया गया है। मंत्रियों को अब नियमित तौर पर इन जिलों में जाकर लोगों की मुश्किल सुननी होगी। इसके अलावा अफसरों से मीटिंग कर विकास कार्यों की प्रगति की भी जांच करनी होगी।CM भगवंत मान ने ट्वीट कर मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपने की जानकारी दी।किस मंत्री को कौन सा जिला मिलावित्तमंत्री हरपाल चीमा – पटियालाउच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत मीत हेयर – अमृतसर और तरनतारनसामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर – बठिंडा और मानसाबिजली मंत्री हरभजन सिंह – फिरोजपुर और मोगाजंगलात मंत्री लालचंद कटारूचक्क – लुधियानाग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल – गुरदासपुर और पठानकोटट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर – संगरूररेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा – रोपड़ और मोहालीजेल और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस – होशियारपुरशहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा – श्री फतेहगढ़ साहिब और श्री मुक्तसर साहिबलोकल गवर्नमेंट मंत्री डॉ. इंद्रबीर निज्जर – जालंधररक्षा सेवा भलाई मंत्री फौजा सिंह सरारी – फरीदकोट और फाजिल्कासेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा – बरनाला और मलेरकोटलाटूरिज्म मंत्री अनमोल गगन मान – शहीद भगत सिंह नगरलोगों का फायदा होगा : भगवंत मानCM भगवंत मान ने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को लोक भलाई स्कीमों का लाभ मिलेगा। हर छोटी-बड़ी समस्या का निपटारा होगा। वहीं राज्य में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।

Comments are closed.