शिवपुरी: शिवपुरी में एनएचएआई और उसके ठेकेदार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की एक तस्वीर निकल कर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे आगरा-मुंबई पर कुछ वर्ष पूर्व बने ब्रिज के धसकने से रास्ते को बंद कर दूसरे ब्रिज से आवागमन को शुरू करवा दिया है। एनएचएआई द्वारा ब्रिज को जल्द ही सुधार कर आवागमन शुरू करवाने की बात कर रहा है। हालांकि, कुछ साल ही पहले नेशनल हाइवे के पुलों के ये हाल भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।जानकारी के अनुसार, शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन हाईवे मुदखेड़ा टोल प्लाजा से करीब 2 किलोमीटर पहले वर्ष 2016-2017 में अमर नदी पर बने ब्रिज के एक कोने के क्षेत्र की मिट्टी के धसक जाने से ब्रिज की कोने वाली एक स्लेप में दरार आ गई। जिसके चलते ब्रिज से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट करते हुए दूसरे ब्रिज से आवागमन शुरू करवा दिया गया है। यह ब्रिज मुदखेड़ा टोल प्लाजा से करीब 2 किलोमीटर दूर है। कुछ साल पहले बनी एनएचएआई के फोरलेन हाईवे के खस्ताहाल हो चुके हैं। कई जगह इस रोड पर गड्ढे भी हो चुके हैं और अब एकाएक ब्रिज का एक स्लेप मट्टी धसकने के चलते बैठ गया।वर्षों से खड़ा है अंग्रेजों के जमाने का पुलआगरा-मुंबई हाइवे पर इसी पुल से सटा हुआ एक अंग्रेजों के जमाने का पुल अब भी खड़ा है? यह पुल पिछली बार बने बाढ़ के हालातों में पानी में भी डूबा रहा था परंतु पुल टस से मस नहीं हुआ। पास में ही कुछ ही दूरी पर बने पुल की एक स्लेप में मिट्टी धसकने के कारण दरार आ गई।एनएचएआई के पीडी राजेश गुप्ता का कहना है कि बारिश के चलते मिट्टी धसकने के चलते एक स्लेप हल्की दब गई है। जिसकी मरम्मत कराकर मार्ग का आवागमन दोबारा शुरू करवा दिया जाएगा।

Comments are closed.