कुदरत का करिश्मा:35 साल पहले बिछड़े मां-बेटे को बाढ़ ने मिलाया, आपको भावुक कर देगी पूरी कहानी – Mother And Son Reunites Who Separated 35 Years Ago In Punjab

मां और बेटे की फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुदरत का करिश्मा भी अजीब है। जहां बाढ़ ने पंजाब में भीषण तबाही मचाई तो वहीं 35 साल से बिछड़े एक मां-बेटे को मिला दिया। मामला पंजाब के पटियाला का है। गुरदासपुर जिले के कादियां के रहने वाले जगजीत सिंह बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पटियाला पहुंचे थे। इस दौरान 35 साल पहले बिछड़ी मां से उनकी मुलाकात हो गई। मां को देखते ही जगजीत सिंह के आंसू छलक पड़े। वहीं मां हरजीत कौर भी बेटे को देख भावुक हो गईं।
जगजीत सिंह ने कहा कि उन्हें बचपन से बताया गया था कि उनके माता-पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दादा-दादी ने ही उन्हें छह महीने की छोटी आयु से पाला पोसा है। दादा हरियाणा पुलिस में नौकरी करते थे। सेवामुक्त होने के बाद वह लोग गुरदासपुर के कादियां में आकर बस गए। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब पंजाब में बाढ़ आई तो वह अपने दोस्तों के साथ प्रभावितों की मदद करने पटियाला पहुंचे।
इस बीच उनकी बुआ का फोन आया और बात करते वक्त उनके मुंह से निकल गया कि ननिहाल पटियाला के गांव बोहड़पुर में है। इस पर वह बोहड़पुर पहुंचे और वहां के बुजुर्गों से जानकारी हासिल की लेकिन ननिहाल के बारे में कुछ ठोस जानकारी न मिलने पर अपने एक रिश्तेदार को फोन किया।
Comments are closed.