
‘कुबेर’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़
तेलंगाना में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक थिएटर की छत उस समय गिर गई जब दर्शक अंदर धनुष और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘कुबेर’ देख रहे थे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए और इतना ही नहीं अंदर मौजूद कुछ लोगों की थिएटर मालिकों से तीखी बहस भी हुई। यह घटना बुधवार को तेलंगाना के महबूबाबाद में मुकुंदा थिएटर में हुई, जब दर्शक ‘कुबेर’ फिल्म देखने में मशगूल थे। अंदर बैठे लोगों ने बताया कि अचानक छत गिर गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
थिएटर में मची भगदड़
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छत का कुछ हिस्सा थिएटर की आगे वाली कुर्सियों पर गिर हुआ है। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच जाती है और इस दौरान स्क्रीन पर फिल्म चलती रही। इनमें से कुछ दर्शकों ने थिएटर मालिकों और प्रबंधन के साथ इस बात पर बहस भी की कि वे लोगों की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखते हैं। साथ ही उन्होंने लापरवाही के लिए थिएटर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इस मामले पर अभी तक थिएटर मालिकों का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
कुबेर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बीच, बात करें फिल्म की तो ‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। सभी धनुष और रश्मिका के अभिनय की खूब सराहना कर रहे हैं। फिल्म में नागार्जुन, जिम सर्भ और दलीप ताहिल भी हैं। फिल्म में धनुष एक भिखारी की भूमिका निभा रहे हैं जो लालची होता है। हालांकि, फिल्म ने 14.75 करोड़ की ओपनिंग की थी और तीसरे दिन यह आंकड़ा 17.35 करोड़ तक पहुंचा था। बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है। Sacnilk के अनुसार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक भारत में 65 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
