
बी प्राक, अग्रता से मिलते पीएम मोदी और शैलेश लोढ़ा।
राजनीति से किनारा करने वाले देश के नामी कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास लाइमलाइट में बने रहते हैं। कई विवादित बयानों के चलते भी वो लोगों ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं। अक्सर उनके वीडियो क्लिप वायरल होते हैं। इस बार कुमार विश्वार अपनी बड़ी बेटी की शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ही कुमार विश्वास ने अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की। इस ग्रैंड वेडिंग के लिए उन्होंने लीला पैलेस में तीन दिनों का ग्रैंड फंक्शन रखा। अब उन्होंने देश की राजधानी में अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाया है। शानदार रिसेप्शन पार्टी में देश की कई नामी हस्तियां पहुंचीं। पीएम मोदी ने इस रिसेप्शन में पहुंचकर चार चांद लगाए। इसके अलावा फिल्मी सितारे भी इसमें मौजूद रहे।
रिसेप्शन में नजर आए ये सितारे
रिसेप्शन पार्टी में पीएम मोदी से मिलते कुमार विश्वास नजर आए। इसके अलावा उनकी बेटी और दामाद भी दिखे। रिसेप्शन के लिए अग्रता ने ब्लू बनारसी साड़ी कैरी की, वहीं दामाद ने ब्लैक सूट कैरी किया। दोनों साथ में खूब जचे। इस रिसेप्शन में कई यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर भी नजर आए। नेताओं का भी जमावड़ा देखने को मिला। सितारों की बात करें तो सामने आए इस वीडियो में फेमस सिंगर बी प्राक नजर आ रहे हैं। उन्हें ब्लैक आउटफिट में लोगों से बातचीत करते देखा जा सकता है। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा भी इस रिसेप्शन में पहुंचे।
यहां देखें वीडियो
शैलेश लोढ़ा से फैंस की डिमांड
शैलेश लोढ़ा एक्टर होने के साथ ही कवि भी हैं तो ऐसे में वो कुमार विश्वास के साथ कई बार मंच साझा करते नजर आ जाते हैं। दोनों के बीच करीबी संभंध हैं। इस रिसेप्शन पार्टी के लिए शैलेश लोढ़ा ने ब्लैक पोलक डॉट कोट-पैंट चुना। वो काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। शैलेश लोढ़ा को देखने के बाद फैंस उन्हें टीवी पर वापसी करने के लिए कह रहे हैं। कई लोग उन्हें दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में देखने की चाहत बयां कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वापस आ जाओं। बता दें, एक्टर ने दो साल पहले इस शो को अलविदा कह दिया। उन्होंने शो छोड़ने को लेकर भी बात की और बताया कि प्रोड्यूसर आसित मोदी से हुए विवाद के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया था। मामला कोर्ट में भी पहुंचा था। फिलहाल एक्टर अभी किसी शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
क्या करते हैं बेटी-दामाद
बात करें कुमार विश्वास की बेटी की शादी की तो उसमें भी कई सिंगर नजर आए थे, जिन्होंने परफॉर्मेंस भी दीं। इसमें सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कुमार विश्वास की बेटी की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई हैं। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता भी एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं।

Comments are closed.