कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी का कहर: 13 वर्षीय किशोर डूबा, पशु लेकर गया था नाबालिग – Saraswati River Wreaks Havoc In Kurukshetra: 13-year-old Teenager Drowns, Minor Took Animal

कुरुक्षेत्र की सरस्वती नदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कहीं बाढ़ तो कहीं नहरें व नदी लगातार जानलेवा साबित हो रही है। अभी शाहाबाद में लगातार हुए दो हादसों को लोग भूल भी नहीं पाए कि आज बुधवार सुबह फिर बाबैन में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। गांव महुआ खेड़ी का रहने वाला करीब 13 वर्षीय आर्यन सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के समीप ही पशु लेकर गया था। इस दौरान वह साथ ही बह रही सरस्वती नदी में डूब गया।
गांव में मातम पसर गया
समीपवर्ती गांव जंडौला के लोगों ने उसे देख लिया और बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है जबकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोकनायक जयप्रकाश सिविल अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेजा गया।
बताया जा रहा है कि आर्यन का पिता मजदूरी करता है और माता-पिता व अन्य परिजन सदमे में है। उधर शाहाबाद में गांव ढकाला के रहने वाले बलबीर सिंह व बीबीपुर के राहित की गत दिवस गांव की ही बाढ़ में बह गई सड़क से गुजरते समय डूबने से मौत हो गई थी। उनके शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इससे पहले शाहाबाद में ही मारकंडा नदी में एक बच्चे को बचाने के प्रयास में तीन कावड़ियों की मौत हो गई थी। कड़ी मशक्त कर इनके शव बरामद किए जा सके थे।

Comments are closed.