मंदसौर: कृषि स्थायी समिति की बैठक जनपद पंचायत मंदसौर में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता कृषि समिति के सभापति वार्ड 25 के सदस्य नंदा कुंवर पप्पूसिंह सिसौदिया ने की। सिसोदिया ने बताया बैठक में उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग व पशुपालन विभाग की जानकारी दी|कृषि समिति में सरसों वितरण की जानकारी व विस्तार से चर्चा की।साथ ही नवीन खेत तालाब बनाने के लिए, फलोद्यान, मत्स्य पालन, गेहूं एवं मसूर के संगोष्ठी करना व आचार्य विद्यासागर योजना के तहत ग्रामीणों को पशुपालन के लिए लोन की जानकारी दी। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा,सदस्य शिवराज सिंह राणा, बंशीलाल धनगर, अर्चना बाबूलाल, रामप्रसाद, दिनेश धाकड़, नानालाल गोधा, सत्यनारायण मौजूद थे। आभार कृषि विकास अधिकारी चेतन पाटीदार ने माना।

Comments are closed.