अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर भारत में जहां विरोध की लहर बढ़ चुकी है। वहीं बुधवार को पहली बार रेल कोच फैक्टरी पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए पलटवार किया। अमेरिका में राहुल के बयान पर बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी का यहां (भारत) पर जी नहीं लगता है। उनकी कई कमजोरियां हैं, क्योंकि उसका सबकुछ विदेशी है। इसलिए ही वह विदेश जाकर ऐसी बातें करता हैं। इस बार तो उसने कमाल कर दी। इस बार तो उसने आग में घी डालने का काम किया है। जहां पर रेफरेंडम चलता है, जहां पन्नू जैसे देश को तोड़ने की बात करते हैं, वहां जाकर जो बात राहुल करते हैं, यहां क्यों नहीं करते।

Comments are closed.