
ऋषभ पंत और केएल राहुल
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मुश्किल हालात में बेहतरीन पारी खेली। उनके इस जुझारूपन की पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने भी जमकर तारीफ की। कुंबले का कहना है कि राहुल ने एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों, खासकर जोफ्रा आर्चर की आक्रामक गेंदबाजी का डटकर सामना किया और बेहद सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की।
पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने लॉर्ड्स में इस दौरे पर अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 53 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान भारत ने यशस्वी जायसवाल (13), करुण नायर (40) और कप्तान शुभमन गिल (16) के विकेट गंवाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बनाए और वह अब भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन केएल राहुल ने बतौर ओपनर टेस्ट में 24वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले 5वें भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सुनील गावस्कर (75), वीरेंद्र सहवाग (51), गौतम गंभीर (31) और मुरली विजय (27) हैं।
केएल की तारीफ में कुंबले का बड़ा बयान
अनिल कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर बातचीत में कहा कि केएल राहुल की बल्लेबाजी कमाल की थी। उन्होंने जिस अनुशासन और धैर्य के साथ खेला, वह काबिल-ए-तारीफ है। जोफ्रा आर्चर का शुरुआती स्पैल बेहद खतरनाक था। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर गेंदबाजी, उछाल और हल्की स्विंग के बीच राहुल ने जिस संयम के साथ बल्लेबाजी की, वह शानदार था। कुंबले ने आगे कहा कि राहुल ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज का आत्मविश्वास के साथ सामना किया। वह पूरे वक्त कंट्रोल में नजर आए। यह पारी दिखाती है कि वह कितने परिपक्व खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि वह अपने इस प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे।
लॉर्ड्स में जीत के लिए जंग
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के बिना मेजबान इंग्लैंड को हराकर सीरीज में शानदार वापसी की थी। अब लॉर्ड्स में दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर टिकी है।

Comments are closed.