
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आए दिन अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। बिग बी ने अब हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख आपका भी दिन बन जाएगा। 24 घंटे सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने कैंसर से जुड़ा एक आंखें खोल देने वाला छोटा सा बेहतरीन वीडियो शेयर किया है। लेकिन, इस वीडियो का अंत देख सुपरस्टार भी खुद को इसकी वाहवाही करने से रोक नहीं पाए। इस वक्त बॉलीवुड के महानायक का ये पोस्ट इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसे आप भी देखे बिना नहीं रह पाएंगे।
बिग बी के कैंसर से मची हलचल
अमिताभ बच्चन हमेशा अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा जरूर पोस्ट करते हैं जो लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए होता है। वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने जागरूकता फैलाने के लिए जो वीडियो शेयर किया है। उसमें देख सकते हैं कि एक शख्स सिगरेट और गुटखा की दुकान के बगल में बिस्किट बेचना शुरू कर देता है। वो सिगरेट पी रहे लोगों से कहता है कि यह मैंने नया बिस्किट लॉन्च किया है। इसे खाकर इसके स्वाद के बारे में प्रतिक्रिया दें। वहीं कुछ लोगों ने बिस्किट मुंह में लेते ही थूक दिया और कुछ ने तो छूने से भी मना कर दिया। आखिर ऐसा क्या है इस बिस्किट में जो लोग इसे खाने से डर रहे हैं।
बिस्किट के पैक पर कैंसर की चेतावनी
इस बिस्किट के पैकेट चेतावनी लिखी होती है कि इसे खाने से कैंसर हो जाएगा, लेकिन बिस्किट बेच रहा आदमी कहता है कि ऐसे नहीं होता। अधिकतर लोग ये सुनाते ही इसे खाने से मना कर देते हैं कि हमें भी कैंसर हो जाएगा। इसके बाद वो सिगरेट पी रहे लोगों से पूछता है कि फिर ये क्यों पी रहे हो? सिगरेट पर भी तो चेतावनी लिखी होती है? सिगरेट पीते वक्त ये समझदारी कहां चली जाती है? बिग बी को ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’बहुत ही इनोवेटिव आइडिया है।’
अमिताभ बच्चन टीवी पर मचाएंगे धूम
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में देखा जाएगा। फिल्मों की बात करें तो वो रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में जटायू बनेंगे। अमिताभ बच्चन इसके अवाला ‘जमानत’ में नजर आएंगे।

Comments are closed.