हीरा पहनना किसकी चाहत नहीं होती। लेकिन कुछ रत्न ज्योतिष से सलाह लेकर ही पहनने चाहिए, जिससे ये आपकी कुंडली में उन ग्रहों को मजबूत करें। इसके अलावा पहनने के बाद आपको पता होना चाहिए कि यह हमें सूट कर रहा है या नहीं, इसको कैसे पहचानें। सबसे पहले किस राशि को इसे पहनना चाहिए और किस ग्रह के लिए इसे पहनाया जाता है, वो जान लें
किस राशि को पहनना चाहिए और किसे नहीं
ज्योतिष शास्त्र में हीरे का संबंध धन-संपदा व वैभव के कारक शुक्रदेव से माना गया है। आपको बता दें कि मेष कर्क, सिंह, वृश्चिक मीन राशि वालों को हीरा नहीं पहनना चाहिए। इसके उलट हीरा कन्या और तुला राशि वालों के लिए रत्न है क्योंकि यह सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करता है।
कैसे चेक करेंगे कि हीरा आपको सूट कर रहा है या नहीं
सबसे पहले ये जान लें कि स्टेट्स के लिए या फिर किसी को दिखावा करने के लिए हीरा पहन रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे आपको नुकसान होगा। 21 साल के बाद हीरा पहनना चाहिए। अगर हीररा पहन लिया और चेक करना चाहते हैं कि हीरा आपको सूट कर रहा है या नहीं। इसके लिए अगर शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आती हैं, तो हीरा पहनने से बचना चाहिए। यह अपने प्रभाव 20-25 दिन में दिखाने लगता है और इस दौरान आपके साथ कुछ घटित होता है, तो समझ लें कि हरा आपको सूट नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि हीरा कभी खराब नहीं होता, इसकी वैलिडिटी आजीवन होती है।हीरा अगर मेष राशि लें को किसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। अगर दाग लगा या टूटा हीरा पहन लिया तो आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। दुर्घटना की भी आशंका रहती है। अपयश भी मिलता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.