कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें मैक्सी, रैप और ओवरसाइज्ड ब्लेजर डिजाइन के ड्रेस, पहनकर मिलेगा ग्लैमरस लुक
Plus Size Trends: प्लस-साइज में क्या पहनूं जो मुझे अच्छा लगे? अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है, तो घबराने की जरूरत नहीं. अब वो दिन गए जब प्लस-साइज लड़कियों को फैशन के मामले में समझौता करना पड़ता था. आज के दौर में स्टाइल और कंफर्ट का ऐसा परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है कि आप किसी भी मौके पर बिल्कुल बिंदास और कॉन्फिडेंट दिख सकती हैं. तो चलिए, बात करते हैं लेटेस्ट ट्रेंड्स के पल्स साइज आउटफिट्स की जो आपके लुक को न सिर्फ निखारेंगे, बल्कि हर किसी को आपकी ओर खींच लाएंगे.
Saree Styling Tips: ट्रेंडी लुक पाने के लिए इस तरह से कैरी करें रफल, शिमरी साड़ी और कांजीवरम साड़ी
Plus Size Trends: अब स्टाइल में फ्लॉन्ट करें अपना फिगर
फैशन का मतलब है खुद को एक्सप्रेस करना. आप चाहे प्लस साइज हों या फिर स्लिम फिट किसी भी आउटफिट में ग्लैमरस दिख सकती हैं. बस वो आपके फिटिंग की होनी चाहिए. प्लस-साइज लड़कियां आजकल फैशन में नई परिभाषा लिख रही हैं. मिडी ड्रेस से लेकर शॉर्ट्स और वनपीसेज तक आप इसमें से कुछ भी कैरी कर सकती हैं. यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट ट्रेंड्स के Plus Size Dresses के बारे में बता रहे हैं, जो हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. इन ड्रेसेज में आपको साइज और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.
1. StyleCast Brown V-Neck Puff Sleeve Wrap Dress
रैप ड्रेस आजकल काफी ट्रेंडी हैं. इसे स्लिम फिट लड़कियां ग्लैमरस लुक के लिए पहनना पसंद करती हैं. वहीं, प्लस साइज लड़कियों को इसमें परफेक्ट ग्लैमरस लुक मिलता है. हल्की सी बेल्ट इस ड्रेस में आपके कर्व्स को खूबसूरत तरीके से हाइलाइट करेगी. पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए आप ब्राउन कलर की यह Plus Size Women Dresses ले सकती हैं.
इसकी नकेलाइन वी शेप की है. स्लीव्स फुल लेंथ की है, जिसमें पफ डिजाइन है. मिडी लेंथ के इस ड्रेस में फ्लेयर्ड डिजाइन है. यह पॉलिएस्टर फैब्रिक की ड्रेस है, जिसे आप वॉशिंग मशीन में धुल सकती हैं. StyleCast Brown V-Neck Puff Sleeve Wrap Dress Price: Rs 1796
2. High Star Oversized Fit Double Breasted Blazer
ऑफिस मीटिंग में प्रोफेशनल दिखना हो या दोस्तों के साथ डिनर डेट पर जाना हो, बॉसी और क्लासी लुक के लिए आप ओवरसाइज ब्लेजर ले सकती हैं. यह Plus Size Dresses हर मौके पर शानदार लगता है. जीन्स या फिटेड ट्राउजर के साथ इस ब्लेजर को आप पेयर कर सकती हैं. मैजेंटा कलर का यह सेमी फॉर्मल ओवरसाइज्ड ब्लेजर आपको चुटकी में स्टाइलिश लुक देगा.
स्लिम फिट डिजाइन के इस कैजुअल ब्लेजर में लैपल डिजाइन है. स्लीव्स लॉन्ग साइज की है. ब्लेजर में डबल बटन क्लोजर है. छोटे-मोटे सामान रखने के लिए इसमें 2 फ्लैप पॉकेट दी गई है. गर्मी के मौसम में इस कॉटन फैब्रिक के ब्लैजर को आप कैरी कर सकती हैं. High Star Oversized Fit Double Breasted Blazer Price: Rs 2719
3. bebe Dose of Vitamin Floral Printed Maxi Dress
ग्रीन और व्हाइट कलर की यह फ्लोई मैक्सी ड्रेस आपको सिंपल एलिगेंट लुक देगी. अगर आप फंक्शन या कैजुअल आउटिंग के लिए कुछ ढूंढ रही हैं, तो इस ड्रेस को ले सकती हैं. छोटे प्रिंट्स और डार्क कलर वाली यह ड्रेस आपकी बॉडी को बैलेंस करने में मदद करती है और आपको बेहद एलिगेंट लुक देती है. स्लिंग बैग और फ्लैट सैंडल्स के साथ आप इस Plus Size Women Dresses को पेयर कर सकती हैं.
थोड़ा सा मेकअप इस ड्रेस में आपको और गॉर्जियस बना देगा. यह समर प्रिंट वाली ड्रेस है, जो गर्मी और मॉनसून दोनों सीजन में पहनने के लिए सूटेबल है. इसकी स्लीव शॉर्ट साइज की है. स्लीव्स में फ्लेयर्ड हेम है. ईजी स्टाइलिंग के लिए इसमें जिपर क्लोजर दिया गया है. bebe Dose of Vitamin Floral Printed Maxi Dress Price: Rs 1549
यह भी पढें: Casual Wear Buying Tips डेनिम का जलवा और कुलॉट्स का कमाल, ये 5 आउटफिट रहेंगे कैजुअल वियर में हिट
4. FableStreet Long Sleeves Midi Dress
बेल्ट वाली ड्रेस प्लस-साइज महिलाओं के लिए परफेक्ट होती है. यह आपके कर्व्स को हाइलाइट करती है और आपको गॉर्जियस लुक देती है. डेट नाइट या दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के दौरान आप इस तरह की Plus Size Trends ड्रेस पहन सकती हैं. खासकर ब्राइट कलर में इस आउटफिट में आपको अच्छा लुक मिलेगा. सिर्फ एक स्टेटमेंट नेकलेस और रेड लिप्स्टिक से अपने लुक को पूरा करें.
रेड कलर की इस शर्ट ड्रेस में कॉलर डिजाइन है. यह ड्रेस लॉन्ग स्लीव्स और मिडी लेंथ में आती है. इसमें बटन क्लोजर है. फॉर्मल इवेंट्स में भी इस तरह का आउटफिट आप पहन सकती हैं. इसमें कलर ऑप्शन है. FableStreet Long Sleeves Midi Dress Price: Rs 2372
5. SASSAFRAS Curve Plus Size Dress
सर्दी हो या गर्मी लेयरिंग का जादू हर मौसम में छाए रहता है. अगर आप चबी फेस्ड हैं और प्लस साइज में स्टाइलिश कपड़े ढूंढ रही हैं, तो ग्रीन कलर की यह ड्रेस ले सकती हैं. इसकी नेकलाइन राउंड शेप की है. ड्रेस में थ्री क्वाटर स्लीव्स है. इस Plus Size Dresses में जिपर क्लोजर है. इसमें आपको सेम डिजाइन में ब्लैक कलर का भी आउटफिट ले सकती हैं.
इस ड्रेस को पॉलिएस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया है. ड्रेस पर स्ट्रेट हेम है. पेपलम शेप की इस आउटफिट में आपको बेहद मॉडर्न लुक मिलेगा. कैजुअली इस ड्रेस को आप पहन सकती हैं. हाई हिल्स और नेकलेस के साथ इसे पेयर करें. SASSAFRAS Curve Plus Size Dress Price: Rs 824
Plus Size Trends में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.