
अमिताभ बच्चन।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने पोस्ट के जरिए सुर्खियों में आ जाते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं और कई बार ट्रोल्स को जवाब देने में भी पीछे नहीं हटते। अब अमिताभ बच्चन ने साइबर क्राइम जागरूकता कॉलर ट्यून की आलोचना करने वाले ऑनलाइन ट्रोल्स को जवाब दिया है, जिसमें उनकी आवाज है। डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाने की सरकार की पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ‘शोले’ अभिनेता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई ट्रोल्स के कमेंट्स का जवाब दिया है।
साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को लेकर यूजर ने की शिकायत
सोमवार को, बिग बी ने एक ट्वीट किया, जिस पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने उनसे साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून को लेकर शिकायत कर डाली। अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर हिंदी में एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा था, “टी 5419 – जी हां हिजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो!!!” उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “तो फोन पर बोलना बंद करो भाई।” इस पर बिग बी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने ने यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।”
अमिताभ बच्चन को यूजर ने बुड्ढा कहकर किया ट्रोल
बिग बी यहीं चुप नहीं रहे। उन्होंने एक अन्य यूजर को भी निशाने पर लिया। अमिताभ बच्चन एक ऐसे यूजर को जवाब दिया, जिसने उन्हें बूढ़ा बताया और कमेंट किया, “बुड्ढा सठिया गया है।” इस पर बिग बी ने बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया दी। अमिताभ बच्चन ने इस ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, “एक दिन, भगवान न करे वो दिन जल्दी आए, जब आप भी सठिया जाएंगे। परंतु हमारे यहां एक कहावत है, ‘जो साठा वो पाठा।”
दीपिका पादुकोण-नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगे बिग बी
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो 82 वर्षीय अभिनेता को आखिरी बार टी.जे. में देखा गया था। ग्नानवेल की कॉप ड्रामा फिल्म ‘वेटैयान’ में राणा दग्गुबाती और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले उन्हें पैन-इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तरीफ हुई थी। वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘द इंटर्न’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं।

Comments are closed.