रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतकमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने सत्र 2022-2023 में M.Ed तथा B.Ed (बीएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन समेत) पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधित अधिसूचना जारी की है। MDU से संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया 26 अक्टूबर से आरंभ हो जाएगी। जिसके बाद विद्यार्थियों के पास दाखिले का मौका रहेगा है।MDU के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में संचालित एमएड पाठ्यक्रम तथा संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में संचालित बीएड तथा एमएड (बीएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन समेत) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 26 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा14 नवंबर को जारी होगी श्रेणीवार सूची10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदनों के बाद 14 नवंबर को आवेदकों की श्रेणीवार सूची जारी की जाएगी। अगर इस सूची में किसी भी आवेदन को विसंगती लगती है तो वह 15 से 17 नवंबर तक एडमिशन नोडल अधिकारी को सूचना दे सकता है। इसके बाद अंतिम लिस्ट 19 नवंबर को जारी होगी।राजकीय कॉलेजों में काउंसिलिंग तिथिपहली मेरिट लिस्ट जारी होगी – 22 नवंबर कोआवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग – 22 से 25 नवंबर तकदूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी – 29 नवंबरआवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग – 29 से 30 नवंबर तकतीसर मेरिट लिस्ट जारी होगी – 3 दिसंबर कोआवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग – 3 से 5 दिसंबर तकसेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में काउंसिलिंगपहली मेरिट लिस्ट जारी होगी – 29 नवंबरआवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग – 29 से 30 नवंबरदूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी – 3 नवंबरआवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग – 3 से 5 दिसंबरतीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी – 9 दिसंबरआवेदकों को करनी होगी रिपोर्टिंग – 9 से 10 दिसंबर

Comments are closed.