
हर्षद अरोड़ा-प्रीतिका राव ने ‘बेइंतहा’ में साथ काम किया था।
विवाह फेम अमृता राव की बहन और अभिनेत्री प्रीतिका राव ने ‘बेइंतेहा’ से घर-घर में पहचान हासिल की। इस सीरियल में वह एक्टर हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आई थीं। हाल ही में प्रीतिका ने हर्षद पर ऐसा आरोप लगाया, जिसकी हर तरफ चर्चा शुरू हो गई। एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रीतिका और हर्षद की एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर एक्ट्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आरोप लगाया गया कि हर्षद “एक ऐसा आदमी है जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है”। इस चौंकाने वाले दावे ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। एक्ट्रेस के इस दावे पर अब हर्षद अरोड़ा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है और उनकी टिप्पणी पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है।
प्रीतिका के आरोपों से निराश हैं हर्षद अरोड़ा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में हर्षद ने प्रीतिका के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा- “मैं नहीं जानता कि वह ऐसा कुछ क्यों कह रही है। चाहे ये सुर्खियों में आने के लिए हो या फिर अटेंशन के लिए इतने साल हो गए हैं और अचानक से, आप ऐसी बात क्यों लिखेंगे? शो खत्म होने के बाद से हमने बात नहीं की है। हां, शूटिंग के दौरान हम एक-दूसरे के साथ ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन हम हमेशा प्रोफेशनल रहे।”
मैंने कभी उस पर पर्सनल कमेंट नहीं किया- हर्षद
हर्षद का कहना है कि उन्होंने कभी पब्लिकली प्रीतिका के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा, लेकिन उन्हें उनका कमेंट बहुत बुरा लगा। हर्षद ने कहा- “मैंने सुना है कि उनका अकाउंट कोई और हैंडल कर रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि अकाउंट होल्डर की जानकारी के बिना कुछ भी नहीं होता। मैंने पहले कभी भी उन पर कोई पर्सनल कमेंट नहीं किया, इसलिए ये सच में काफी चौंकाने वाला था।”
प्रीतिका ने नहीं दिया स्पष्टीकरण
हर्षद ने प्रीतिका की ओर से स्पष्टीकरण न दिए जाने पर भी सवाल उठाए और कहा, “जाहिर है कि वह ट्रैवल कर रही हैं, लेकिन अभी स्पष्टीकरण देने से क्यों परहेज किया जा रहा है? इससे चीजें और भी उलझ जाती हैं। आप हर समय आलिया (बेइंतहां में प्रीतिका द्वारा निभाया किरदार) बनकर उस दायरे में नहीं रह सकतीं। किसी न किसी मोड़ पर आपको कल्पना से बाहर निकलना ही पड़ता है। आगे बढ़िए।”
कोर्ट जा सकता हूं- हर्षद अरोड़ा
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में हर्षद ने कहा- ‘सोशल मीडिया पर जो भी गया, मेरी मर्जी से नहीं गया। इसके लिए मैं प्रीतिका के खिलाफ एक्शन ले सकता हूं। अगर प्रीतिका सही हैं तो इस बात को दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है। मैं चाहूं तो उ्हें कोर्ट में घसीट सकता हूं। मेरे वकील को नोटिस भिजवाने में जरा भी देर नहीं लगेगी। सच ये है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता। हमने एक जमाने में साथ काम किया है। 12 साल बाद प्रीतिका को ये सब याद आ रहा है, उसने मेरे बारे में बहुत घटिया बात कही है। उन्हें शर्म आनी चाहिए और मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’
2024 में शादी के बंधन में बंधे थे हर्षद
हर्षद चोपड़ा 2024 में मुस्कान राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। हर्षद ने कहा कि उनकी पत्नी हमेशा से ही बहुत सपोर्टिव रही हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके प्रोफेशन के नेचर को समझती हैं और इसे लेकर हमेशा सपोर्टिव रही हैं। हर्षद ने पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा- “मुस्कान मेरे काम के नेचर को जानती हैं और मेरा सपोर्ट करती हैं। मैं हमेशा अपनी जिंदगी और काम को लेकर उनके साथ ट्रांसपेरेंट रहा हूं। मैं आगे बढ़ चुका हूं – यह एक अलग दौर था, और जिंदगी भी आगे बढ़ चुकी है।”
