
आंद्रे रसेल
कोलकाता को आईपीएल के एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ये हार तब और भी सालती है, जब टीम को केवल 112 रनों का स्कोर चेज करना हो। पहली पारी में जब पंजाब की टीम ने केवल 111 रन बनाए थे, तब किसी को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि कोलकाता की टीम इस छोटे स्कोर को भी चेज नहीं कर पाएगी और हार जाएगी। लेकिन पंजाब किंग्स ने कुछ और ही सोच कर रखा था। पहले ही ओवर में पंजाब ने कोलकाता को मैच में आने ही नहीं दिया और पूरी टीम आउट कर दी। इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार और विलेन अगर किसी को माना जाए तो वे आंद्रे रसेल ही हैं। वे अकेले की दम पर इस मैच को जिता सकते थे, लेकिन इस बार भी नाकाम रहे।
केकेआर ने 12 करोड़ में किया है आंद्रे रसेल को रिटेन
आंद्रे रसेल को खिलाड़ी हैं, जिन्हें केकेआर की टीम लगातार रिटेन कर रही है। इस बार तो कोलकाता ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी जाने दिया, लेकिन रसेल को अपने ही पास रखा और उनके लिए पूरे 12 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन वे एक भी मैच अपनी टीम को इस साल के आईपीएल में नहीं जिता पाए हैं। मंगलवार के मैच में उनके पास मौका था कि वे जीत दिलाकर हीरो बन सकते थे, लेकिन वे विलेन बन गए।
रसेल ने 11 बॉल पर बनाए केवल 17 रन
आंद्रे रसेल इस मैच में नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 11 बॉल पर 17 रन की पारी खेली। इसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे, जो उन्होंने युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में बना दिए थे। जब केकेआर की टीम हारी तब उसे जीत के लिए 30 बॉल पर केवल 17 रन की जरूरत थी। वे स्ट्राइक पर भी आ गए थे, लेकिन 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर आउट होकर पवेलियन चले गए और कोलकाता की टीम मैच हार गई।
अब तक इस साल के आईपीएल में ऐसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन
इस साल के आईपीएल में वे एक भी ऐसी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसे याद किया जाए। आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में रसेल ने केवल चार रन बनाए। इसके बाद राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। मुंबई के खिलाफ रसेल केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रसेल ने एक ही रन की पारी खेली। एलएसजी के खिलाफ वे केवल सात रन बना सके और सीएसके के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। ये पहली बार था जब रसेल दहाई का आंकड़ा पार कर पाए और 17 रन तक पहुंच गए थे, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में फिर भी नाकाम साबित हुए।
