
कोलकाता नाइट राइडर्स
KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 57वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स का ईडन गार्डन्स में प्लेऑफ की रेस से से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। चेन्नई के लिए भले ही इस मैच की कोई अहमियत न हो लेकिन KKR के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स पाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। टीम के फिलहाल 11 मैचों में पांच जीत और इतनी ही हार के साथ 11 पाइंट हैं। KKR को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करने के साथ अन्य मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में रहाणे एंड कंपनी के लिए आज का मैच काफी अहम है।
ईडन गार्डन्स में इस सीजन अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें KKR को सिर्फ 2 जीत मिली हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की नजर घर में अपनी जीत की संख्या में इजाफा करते हुए प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाने की होगी। इस मैच में जीत भले ही किसी भी टीम की हो लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड बनना तय है।
खास क्लब में शामिल होगा ईडन गार्डन्स
दरअसल, KKR बनाम CSK मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला 100वां IPL मैच होगा। इस तरह ईडन गार्डन्स 100 मैचों की मेजबानी करने वाला तीसरा वेन्यू बन जाएगा। अब तक सिर्फ 2 वेन्यू पर ही 100 या उससे ज्यादा IPL मुकाबले आयोजित हुए हैं। इनमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शामिल है। वानखेड़े स्टेडियम में IPL के 124 मैच अब तक खेले जा चुके हैं जबकि चिन्नास्वामी स्टेडियम 100 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है। अब 100 IPL मैचों की मेजबानी करने के ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने की बारी ईडन गार्डन्स की है।
IPL में एक वेन्यू पर खेले गए सबसे ज्यादा मैच
- 124 – वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
- 100 – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
- 99 – ईडन गार्डन्स (कोलकाता)*
- 94 – अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)
- 91 – एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में दुनियाभर के सभी बल्लबाजों से निकले आगे
जसप्रीत बुमराह ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम, दूसरे गेंदबाज का आसपास भी पहुंचना हुआ मुश्किल

Comments are closed.