
विराट कोहली और रोहित शर्मा
भारतीय टीम को साल 2025 में अक्टूबर महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे को लेकर अभी 4 महीने से भी अधिक का समय बचा हुआ है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैचों की टिकट बिक्री अभी से शुरू कर दी है, जिसमें 2 मैचों के सभी टिकट भी बिक गए हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद इन 2 मैचों के टिकट सोल्ड आउट होने की जानकारी अपने आधिकारिक बयान में दी जिसे देख वह खुद हैरान भी रह गए। वहीं सीरीज के बाकी मुकाबलों के टिकट भी लगभग 90 फीसदी से अधिक बिक चुके हैं।
सिडनी और कैनबरा में खेले जाने वाले मैच के सभी टिकट बिके
रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, जिसमें अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में रोहित और कोहली को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने में काफी समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही वहां पर मौजूद फैंस को ये उम्मीद है कि ये दोनों स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने जारी बयान में ये जानकारी दी है कि जितने भी टिकट बिके हैं उसमें से 16 फीसदी टिकट भारतीय फैंस क्लब ने खरीदे हैं। इसमें से कुछ फैंस ने अकेले ही काफी ज्यादा टिकट खरीदकर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। सिडनी और कैनबरा में होने वाले मैचों की सभी टिकट बिक चुके हैं।
भारतीय टीम के दौरे का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिलता जबरदस्त फायदा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इवेंट्स एंड ऑपरेशंस एक्जीक्यूटिव जनरल मैनेजर कोएल मॉरिसन ने दिए अपने बयान में कहा कि अभी सीरीज को शुरू होने में चार महीने से भी अधिक का समय बचा है लेकिन उससे पहले ही सिडनी में होने वाले वनडे मैच और मनुका ओवल में होने वाले टी20 मुकाबले की सारी टिकट बिक चुकी जिससे साफ पता चलता है फैंस को इस सीरीज का कितनी बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने अपने दिए बयान में कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज होने से हमारे बोर्ड को इसका काफी फायदा मिलता है। सीए ने कोविड-19 महामारी के दौरान 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का लोन कॉमनवेल्थ बैंक से लिया था। जब भारत ने 2021 में दौरा किया तो उन्हें इस सीरीज ने 31.9 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व अर्जित करके अपने घाटे को कम करने में काफी मदद की थी। इसके अलावा साल 2024-25 की सीरीज ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घाटे को कम करने में भी मदद की।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा ये खिलाड़ी, क्या शुभमन गिल दिखा पाएंगे जिगरा
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की हुई सर्जरी सफल, मैदान में वापसी को लेकर कही ये बात

Comments are closed.