कौन हैं अमिताभ बच्चन की बेस्ट फ्रेंड? फिल्मों से पहले शुरू हुई दोस्ती रिश्तेदारी में बदली, इस एक्टर की हैं सास

अमिताभ बच्चन।
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो अपने और अपने परिवार के बारे में खुलकर बात करते हैं। अपने चर्चित रियेलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर अमिताभ बच्चन अपने बचपन की कहानियां सुनाते रहे हैं। उन्होंने अपनी नौकरी से लेकर फिल्मों तक के किस्से शेयर किए हैं। मां, पिता से लेकर पत्नी, बच्चे और बहू ऐश्वर्या राय संग अपने रिश्ते पर भी अमिताभ बच्चन ने भी कई बार बात की है, लेकिन क्या आप अमिताभ बच्चन की बेस्ट फ्रेंड के बारे में जानते हैं। वो बेस्ट फ्रेंड, जिसके साथ बिग बी प्योर फ्रेंडशिप शेयर करते थे। अमिताभ बच्चन की ये दोस्त उनकी तब से दोस्त है जब उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी नहीं की थी और अब उनकी ये दोस्त उनके परिवार का हिस्सा बन चुकी है।
कौन है बिग बी की बेस्ट फ्रेंड?
अमिताभ बच्चन की ये खास दोस्त उनकी पत्नी जया बच्चन नहीं बल्कि उनके भाई अजिताभ बच्चन की पत्नी रमोला बच्चन हैं। रमोला और बिग बी एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब बिग बी ने फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी। इस बात का खुलासा खुद रमोला बच्चन कर चुकी हैं और साथ ही वह बिग बी के साथ अपनी दोस्ती और अजिताभ बच्चन के साथ लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं।
बेहद ग्लैमरस हैं रमोला
रेडिट के साथ एक इंटव्यू में रमोला बच्चन ने ये खुलासा किया। रमोला बच्चन लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वह अपनी जेठानी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन से कहीं ज्यादा ग्लैमरस हैं। रमोला ने एक बार खुलासा किया कि कैसे बिग बी ने उनकी और अपने छोटे भाई अजिताभ बच्चन को जोड़ी बनवाई और फिर दोनों ने शादी कर ली।
अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ की पत्नी हैं रमोला
कोलकाता के दिनों से अमिताभ बच्चन को जानती हैं रमोला
रमोला ने अपने जेठ संग दोस्ती पर कहा था- ‘मेरी, अमिताभ से दोस्ती तब से है जब न तो उनकी शादी हुई थी और न ही मेरी। यहां तक कि मैं अजिताभ से पहले मिली भी नहीं थी। अमिताभ से मेरी मुलाकात तब हुई जब वह कोलकाता में अपने फिल्मी करियर से पहले काम कर रहे थे। हम एक ही सर्कल में घूमते थे और बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उन्होंने ही अजिताभ से मेरी मुलाकात कराई।’ हरिवंश राय बच्चन ने किताब ‘इन द आफ्टर नून: एन ऑटोबायोग्राफी’ में भी रमोला की उनके बेटों अमिताभ और अजिताभ का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि रमोला की अमिताभ और अजिताभ से मुलाकात कोलकाता में हुई थी।
अमिताभ बच्चन और रमोला की प्योर दोस्ती
रमोला ने याद किया, ‘ये ‘प्योर दोस्ती’ थी। यह 1960 के समय की बात है, जब उन्होंने फिल्मों में जाने का सोचा भी नहीं था। मुझे लगता है कि उनके मन में हमेशा से फिल्मों के लिए एक सीक्रेट कोना था।’ भाई अमिताभ बच्चन के विपरीत, अजिताभ लंदन चले गए और नामी बिजनेसमैन बन गए। इसी दौरान रमोला ने कहा कि अमिताभ बच्चन के मुंबई और अजिताभ के लंदन में रहने के बाद भी परिवारों के बीच एक करीबी संबंध है। रमोला ने कहा था- “हम कुछ समय से भारत से बाहर हैं, लेकिन जब भी अमिताभ लंदन में होते हैं या जब भी हम भारत में होते हैं, हम उनसे मिलते हैं।’
रमोला ने अमिताभ बच्चन को लेकर कही थी ये बात
रमोला ने अमिताभ बच्चन के लेकर आगे कहा, ‘वह मुख्य रूप से एक पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनके लिए परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारियां सबसे पहले आती हैं। मैं उन्हें एक पारिवारिक और एक प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में जानती हूं। वह कितने भी व्यस्त हों, परिवार को खास अवसरों को याद करना नहीं भूलते। वह जहां भी होते हैं, वहां से हमें कॉल करते हैं और खास मौकों पर शुभकामनाएं देते हैं। हमारे बच्चे उनके साथ बहुत अच्छे से घुलेमिले हैं। वो बच्चों के ताऊ हैं, लेकिन उनके पास बच्चों के स्तर पर आकर उनसे बातचीत करने, मस्ती करने की क्षमता है’।
रमोला-अजिताभ की बेटी नैना कुणाल कपूर की पत्नी हैं।
रमोला और अजिताभ बच्चन की शादी
बता दें, रमोला बच्चन और अजिताभ बच्चन ने साल 1973 में शादी की थी। रमोला और अजिताभ बच्चन के चार बच्चे हैं – भीम, नम्रता, नैना और नीलिमा हैं। रमोला एक फैशन डिजाइनर और सफल बिजनेसवुमन भी हैं। वह कई फैशन इवेंट्स करवाती हैं। उनकी एक इवेंट मैंनेजमेंट कंपनी भी है, जिसका नाम Ramola Bachchan Concepts है। रमोला की बेटी नैना की बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर से शादी हुई है, जो ‘रंग दे बसंती’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। बच्चन फैमिली के साथ रमोला बच्चन के रिश्ते की बात करें तो उनके बीच तब तनाव आ गया, जब साल 1987 में हुए बोफोर्स घोटाले में अमिताभ का नाम आया। इस दौरान उनके भाई अजिताभ बच्चन की कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई। हालांकि, बाद में उनके बीच सब ठीक हो गया।
