
प्रिंस यादव
Prince Yadav IPL Wickets: आईपीएल हमेशा से ही युवा प्लेयर्स को वह मंच प्रदान करता है, जहां वह अच्छा प्रदर्शन करके पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा सकें। ऐसा ही कुछ 23 साल के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने किया है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर ने जहां अपनी गेंदबाजी से चार विकेट हासिल किए, तो निकोलस पूरन और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स ने जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया। इन सबके अलावा प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को आउट करके वाहवाही लूट ली है।
ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड
प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मैच में SRH की तरफ से ट्रेविस हेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 47 रन बना भी लिए थे। वह अर्धशतक से सिर्फ रन दूर थे। तब 8वें ओवर में प्रिंस ने उन्हें एक ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसे हेड के लिए खेलना मुश्किल हो गया। वह क्लीन बोल्ड हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। हेड का बड़ा विकेट लेते ही प्रिंस खुशी से झूमते नजर आए। डगआउट में बैठे जहीर खान भी उनकी इस सफलता पर ताली बजाकर तारीफ करते नजर आए। अब उनके विकेट लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मैच में उन्होंने हेनरिक क्लासेन को रन आउट भी किया।
आईपीएल में खेला सिर्फ दूसरा ही मैच
प्रिंस यादव का ये आईपीएल में सिर्फ दूसरा मैच ही था। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेले थे, जिसमें उन्होंने चार ओवर में 47 रन दिए थे। लेकिन तब वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। अब अपने दूसरे मैच में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और एक विकेट लेते ही सोशल मीडिया पर आईपीएल की नई सनसनी बन गए हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग में किया था दमदार प्रदर्शन
23 साल के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने पुरानी दिल्ली-6 के लिए खेलते हुए सीजन में कुल 13 विकेट हासिल किए और अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 30 लाख रुपए में खरीद लिया।
प्रिंस यादव का जन्म 12 दिसंबर 2001 में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट खेलना उनका शौक रहा और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अब क्रिकेट में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 7.54 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए और दिल्ली के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में पहली जीत मिलते ही ऋषभ पंत को मिली राहत, इन प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल
दोनों का चेन्नई के ग्राउंड पर कैसा है रिकॉर्ड? RCB का बेहद बुरा हाल; CSK का दबदबा कायम
