टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और अब एलन मस्क की अमेरिका पार्टी के कोषाध्यक्ष बने वैभव तनेजा भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का नाम बन चुके हैं। 4 जुलाई को अमेरिकी फेडरल इलेक्शन कमीशन (FEC) में दर्ज एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पार्टी के वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एलन मस्क की यह नई पार्टी ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल लॉ” के विरोध में शुरू की गई है। तनेजा की नियुक्ति से यह साफ हो गया है कि मस्क इस पार्टी को प्रोफेशनल और पारदर्शी नेतृत्व देना चाहते हैं।
वैभव तनेजा ने भारत के दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (PwC) से की थी, जहां उन्होंने फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में गहरी पकड़ बनाई। इसके बाद उन्होंने सोलरसिटी कंपनी में काम किया, जिसे बाद में टेस्ला ने अधिग्रहित कर लिया। 2017 में वे टेस्ला में शामिल हुए और कुछ ही सालों में कंपनी के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बने। अगस्त 2023 में उन्हें टेस्ला का CFO नियुक्त किया गया। टेस्ला जैसी टेक दिग्गज कंपनी में इतनी ऊंची जिम्मेदारी संभालने के बाद अब तनेजा अमेरिकी राजनीति की नई पारी शुरू कर रहे हैं। एलन मस्क ने जिस भरोसे के साथ उन्हें कोषाध्यक्ष पद दिया है, उससे जाहिर होता है कि वे सिर्फ तकनीकी या बिजनेस ही नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीति में भी वैभव की काबिलियत पर यकीन करते हैं।
क्या होगी वैभव तनेजा की नई जिम्मेदारी?
वहीं ‘अमेरिका पार्टी’ के कोषाध्यक्ष के रूप में वैभव तनेजा पर कई अहम जिम्मेदारियां होंगी। वे पार्टी के वित्तीय लेन-देन की निगरानी करेंगे, चुनावी चंदा (donation) का प्रबंधन करेंगे और सभी कानूनी और टैक्स से जुड़े अनुपालनों का ध्यान रखेंगे। इसके अलावा, वे FEC के समक्ष समय-समय पर फाइनेंशियल रिपोर्ट भी पेश करेंगे। इस भूमिका में वैभव का अनुभव बेहद काम आने वाला है, क्योंकि टेस्ला में वे पहले ही अरबों डॉलर की फाइनेंशियल जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अमेरिका पार्टी फिलहाल एक उभरता हुआ राजनीतिक विकल्प है, जो रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के मुकाबले एक नया सोच और दिशा देने का दावा कर रही है। वैभव की मौजूदगी से पार्टी की छवि में पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज्म जुड़ने की उम्मीद है।
एलन मस्क की अमेरिका पार्टी का एजेंडा क्या है?
एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल लॉ” के विरोध में किया गया है, जिसे मस्क अमीर-परस्त कानून मानते हैं। मस्क का दावा है कि यह कानून अमेरिका के मध्यमवर्गीय और गरीब नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा। इसी के खिलाफ एक राजनीतिक विकल्प खड़ा करने के लिए उन्होंने अमेरिका पार्टी की घोषणा की है। यह पार्टी खुद को पारंपरिक राजनीति से अलग बताती है। इसका फोकस अभिव्यक्ति की आजादी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देना, सरकारी दखल कम करना और मिडिल क्लास के हितों की रक्षा करना है। 2026 के मिडटर्म इलेक्शंस से पहले मस्क अपनी पार्टी को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतारना चाहते हैं।

Comments are closed.