क्या आप भी इंटर्नशिप की तलाश में हैं? PM इंटर्नशिप योजना के जरिए मिल रहा टॉप 500 कंपनियों में काम करने का अवसर!
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप (internship) योजना किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। इस योजना में देशभर की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है। यह योजना प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना है। अगर आप भी इस योजना के तहत अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो हम आपको इस खबर में इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
दरअसल, इस योजना के तहत टॉप 500 कंपनियां शामिल की गई हैं जो युवाओं को स्किल के साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी देंगी और अपने जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल करने का रास्ता भी दिखाएंगी। ऐसे में यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है।
युवाओं को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी(internship)
यह सिर्फ इंटर्नशिप नहीं है बल्कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता भी है, यानी सरकार की ओर से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के कई फायदे हैं। सबसे पहले अगर इसके उद्देश्य की बात की जाए तो पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य 5 साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप अवसर प्रदान करना है। युवाओं को इस इंटर्नशिप के जरिए ₹6000 की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, एक साल तक हर महीने ₹5000 की वित्तीय मदद भी की जाएगी।
टाइम पीरियड 12 महीने (internship)
अगर आप भी इस इंटर्नशिप के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इंटर्नशिप का टाइम पीरियड 12 महीने का है। सरकारी जानकारी के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। ऐसे में जो युवा इस इंटर्नशिप में भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए कुछ क्राइटेरिया सेट किए गए हैं।
इंटर्न की आयु 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए (internship)
क्राइटेरिया के मुताबिक, इंटर्न की आयु 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। मौजूदा समय में यह इंटर्नशिप उन छात्रों के लिए है जो फॉर्मल डिग्री कोर्स कर रहे हैं। डिग्री पूरी कर चुके छात्रों के लिए यह कोर्स नहीं है। इसके अलावा, उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग में भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप इंटर्नशिप की तलाश में हैं तो पीएम इंटर्नशिप योजना आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

Comments are closed.