PM-JAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब वर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए साल 2017 में ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ स्कीम लेकर आए थे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इस स्कीम के तहत देश के गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलता है। ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ एक तरह की कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है, जिसके अंतर्गत अस्पताल में फ्री इलाज कराया जा सकता है। इस योजना के तहत कई गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है। आज हम यहां जानेंगे कि क्या इस स्कीम में कैंसर का भी इलाज हो सकता है या नहीं?
क्या आयुष्मान कार्ड से कैंसर का इलाज हो सकता है
कई लोगों के मन में आयुष्मान कार्ड को लेकर तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं। लोग आयुष्मान कार्ड के साथ कवर होने वाली बीमारियों को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहते हैं। कई बार ऐसा सुनने में आता है कि लोग आयुष्मान कार्ड के तहत कैंसर के इलाज को लेकर सवाल करते हैं। लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या आयुष्मान कार्ड से कैंसर का इलाज हो सकता है? इस सवाल का सीधा-जवाब है हां। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से कैंसर का भी इलाज हो सकता है। योजना के तहत, लाभार्थी एक साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
दिल्ली में योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेगा 10 लाख रुपये का कवर
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक के सभी मेडिकल खर्च जैसे- जांच, दवाएं आदि भी कवर होती हैं। ध्यान रहे कि इस योजना में एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये का कवर मिलता है। अब चाहे आपके परिवार में कितने भी सदस्य हों। बताते चलें कि दिल्ली की बीजेपी सरकार शहर के पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा कवर दे रही है। यानी दिल्ली के पात्र परिवारों को इस योजना के तहत कुल 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा।

Comments are closed.