Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

क्या केएल राहुल की LSG से हो जाएगी कट्टी? एक ही सीजन के बाद ऐसे हालात


kl rahul - India TV Hindi

Image Source : AP
क्या केएल राहुल की LSG से हो जाएगी कट्टी?

KL Rahul: उम्मीद है कि आपने केएल और एलएसजी के मालिक संजीव गोयन्का का वो वीडियो देख लिया होगा, जो पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। अगर नहीं देखा है तो भी कोई बात नहीं, नीचे इसी खबर में आपको वो ​मिल जाएगा। राहुल और संजीव के बीच क्या बात हो रही है, ये तो वो दोनों ही जानें, लेकिन इससे संदेश कुछ ठीक नहीं गया है। तो क्या कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में आपने शायद सोचा नहीं होगा। केएल राहुल एलएसजी से कट्टी कर लेंगे या फिर संजीव खुद ही राहुल को कप्तानी से हटा देंगे। इस तरह की बातें इस वक्त फिजां में तैर रही हैं। 

राहुल तीसरी बार कर रहे हैं एलएसजी की कप्तानी 

केएल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस बार अपना तीसरा ही आईपीएल खेल रही है। लेकिन आईपीएल को 17 साल हो गए हैं। इससे पहले टीमें जीतती रहीं, हारती रहीं, लेकिन शायद ही कभी आपने देखा हो कि किसी फ्रेंचाइजी का मालिक अपनी टीम के कप्तान से इस तरह से बात कर रहा हो। बंद दरवाजों के अंदर क्या होता है, ये बात और है, लेकिन खुले तौर पर मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में ही ऐसा नजारा शायद आपने पहली बार देखा होगा। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 17 साल से खेल रही हैं, टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन क्या उनके मालिकों में से एक प्रीती जिंटा ने कभी खिलाड़ियों या कप्तान से ऐसे बात की। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुुरु की टीम भी आईपीएल नहीं जीत पाई है। कितनी ही बार ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची, लेकिन कभी भी किसी खिलाड़ी या कप्तान से अभद्रता नहीं की गई। 

क्या एलएसजी से अलग हो जाएंगे राहुल 

अब सवाल ये है कि क्या केएल राहुल एलएसजी से अलग हो जाएंगे। याद रखिएगा कि ये वही संजीव गोयन्का हैं, जो इससे पहले पुणे राइजिंग सुपर जायंट्स लेकर दो साल के लिए आईपीएल में आए थे। तब उन्होंने अपनी टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया था, लेकिन एक सीजन खराब जाने के बाद उन्होंने धोनी जैसे खिलाड़ी को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया था, लेकिन इसके बाद भी वे खिताब नहीं जीत पाए। क्या इस बार भी संजीव कुछ ऐसा करेंगे। 

दो बार प्लेऑफ तक पहुंची है टीम 

वैसे अगर आप ट्रेक रिकॉर्ड निकाल कर देखें तो अपने दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, ये बात और है कि खिताब तक वे नहीं पहुंच पाए। कहने के लिए ये भी कहा जा सकता है कि संजीव गोयन्का और केएल राहुल के बीच ऐसी कोई बात नहीं हो रही थी, जिस तरह से कहा जा रहा है। ठीक है मान लिया कि कोई अभद्रता नहीं हो रही थी। लेकिन जब सोशल मीडिया पर हर तरफ वही वीडियो चल रहा हो और सब एक ही बात समझ रहे हों तो क्या एलएसजी मैनेजेंट या फिर खुद संजीव गोयन्का की ये जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वे फिर से सामने आएं और जो कुछ चल रहा है, उसे सिरे से नकार दें। अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है, आगे हो जाए तो कुछ कहा नहीं जा सकता। 

आगे का खेल कैसा खेलेगी टीम, ये बड़ा सवाल 

वैसे आपको बता दें कि एलएसजी के लिए अभी भी प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं हैं। लेकिन काफी गुणा गणित के बाद बनेंगी, लेकिन जिस तरह का व्यवहार राहुल के साथ किया गया है, उससे तो वे भी धूमिल होती जा रही हैं। क्योंकि जो वीडियो सबने देखा है, आप क्या समझते हैं​ एलएसजी के बाकी खिलाड़ियों ने नहीं देखा होगा। देखा होगा तो बाकी प्लेयर्स का मनोबल कितना गिरा होगा, इसका शायद अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। ऐसे में अब ये उम्मीद पालना कि एलएसजी आगे जाएगी, बेमानी होगी। बस देखना ये है कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है और उसके बाद जब अगले साल आईपीएल होगा तब इस टीम में कितना बदलाव देखने के लिए मिलता है। 

यह भी पढ़ें 

लखनऊ की टीम अब कैसे करेगी प्लेऑफ में एंट्री, ये बन रहे समीकरण

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में क्यों हुआ बंटाधार, बड़े खुलासे ने मचाया तहलका

Latest Cricket News





Source link

1044310cookie-checkक्या केएल राहुल की LSG से हो जाएगी कट्टी? एक ही सीजन के बाद ऐसे हालात
Artical

Comments are closed.

Samadhan Online: Cm Directly Heard The Cases Of 14 Districts, Took Action Against The Culprits – Amar Ujala Hindi News Live     |     Jaipur: Most Wanted Terrorist Firoz Arrested In Nimbahera Rdx Case Of 2022, Nia Team Reached Jaipur Via Tonk – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal Weather: चोटियों पर फाहे, शिमला में पेड़ गिरने से एनएच पर दो घंटे जाम; जानें मौसम पूर्वानुमान     |     हैदराबाद की हार का सबसे ​बड़ा विलेन, काव्या मारन के करोड़ों रुपये बर्बाद     |     2 held in Bengal for painting Pakistani flag on rail toilet     |     Bihar News Buxar Caste Based Census Is Historic Decision Of Pm Modi Nda Was Already Demanding It – Bihar News     |     Sant Premananda Maharaj Padyatra Postponed Due To Health Problem – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand Weather Will Remain Changed Even Today Orange Alert For Hailstorm Along With Strong Winds – Amar Ujala Hindi News Live     |     Mp: There Will Be Special Arrangements For Rest And Meditation Places On Narmada Parikrama Path, Cm Also Gave – Amar Ujala Hindi News Live     |     Ajmer: Intensive Police Operation In Ajmer, Six Illegal Bangladeshi Citizens Detained; 2151 Documents Checked – Ajmer News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088