
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जो, पिछले काफी समय से स्पोर्ट्स हर्निया से जूझ रहे थे, वह अब इसके इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया से संबंधित चोट के इलाज के लिए इंग्लैंड में मौजूद इसके एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लेंगे और यदि फिर जरूरी हुआ तो उनकी सर्जरी भी कराने का फैसला ले सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें वह 700 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए थे। आईपीएल खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने तुरंत मुंबई टी20 लीग में भी खेला था।
पिछले तीन महीने से सूर्यकुमार यादव दर्द से जूझ रहे थे
सूर्यकुमार यादव पिछले तीन महीने से स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या से जूझ रहे थे, जिसमें आईपीएल में लगातार यात्रा के चलते उनका दर्द काफी ज्यादा बढ़ गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई को सूर्या के एक करीबी ने दिए अपने बयान में बताया कि सूर्यकुमार यादव पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं। वह सलाह लेने के लिए इंग्लैंड गए हैं। यदि आवश्यक हुआ तो वह सर्जरी करवाएंगे। वहीं सूर्या की इस इंजरी को लेकर बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि टीम इंडिया को अभी अगले 2 महीने कोई टी20 मैच या सीरीज नहीं खेलनी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास ये अच्छा समय है जब वह अपनी चोट का इलाज करा सकते हैं और उन्हें बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इससे उबरकर पूरी तरह से फिट होने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।
टीम इंडिया को अगस्त के आखिर में खेलनी है टी20 सीरीज
टीम इंडिया अभी शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है। वहीं भारतीय टीम का ये दौरा 4 अगस्त को खत्म होगा। इसके बाद उन्हें लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जाना है जहां पहले तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के मुकाबले जहां 17, 20 और 23 अगस्त को होंगे तो वहीं टी20 सीरीज के मैच 26, 29 और 31 अगस्त को होंगे।
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, ऋषभ पंत को फायदा, एडन मारक्रम ने मारी लंबी छलांग
नजमुल हसन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी ने किया कमाल, श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास

Comments are closed.