दुनिया भर में शुगर की बीमारी के सबसे अधिक मामले देखने को मिलते हैं। हर साल दुनिया में शुगर की वजह से लगभग 10 लाख लोगों की मौत होती है। यह एक ऐसी बीमारी है जो बच्चे- बूढ़े में कोई फर्क नहीं करती है। आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों को भी इस बीमारी ने अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। वैसे मेडिकल में तो शुगर के कई इलाज मौजूद है, लेकिन लोग इसे कंट्रोल में रखने के लिए कई घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है सदाबहार का फूल। तो चलिए आज जानते हैं कि ये सचमुच में काम करता भी है या नहीं।
क्या सचमुच करते हैं ये शुगर का इलाज
सदाबहार का फूल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके फूलों और पत्तियों दोनों को ही शुगर कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल सदाबहार के फूल को खाने से शरीर के पेनक्रियाज में मौजूद बीटा सेल्स एक्टिव होते हैं जो शरीर में इंसुलिन की मात्रा को कंट्रोल करते हैं। अगर आप नियमित रूप से इनका सेवन करते हैं तो ये आपके ब्लड शुगर को काफी हद तक कंट्रोल में रख सकते हैं। शुगर के साथ ही यह बाकी कई बीमारियों में भी काफी फायदेमंद होते हैं। रोजाना ठीक मैथड का पालन करते हुए अगर सदाबहार के फूलों का सेवन करते हैं तो हाई ब्लड प्रेशर, पेट से जुड़ी या सांस से जुड़ी कई बीमारियों से राहत मिल सकती है।
कैसे करें इस्तेमाल जो दिखे फायदा
सदाबहार के फूल से शुगर की बीमारी को कई तरह से कंट्रोल किया जा सकता है। सीधे तौर पर सदाबहार फूल को रोजाना चबाकर खाने से काफी हद तक शरीर का शुगर लेवल मेंटेन रहता है। इसके अलावा नियमित रूप से सुबह खाली पेट सदाबहार के फूल का रस पीने से भी शरीर में शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। इसके लिए कई अन्य फलों और सब्जियों जैसे- टमाटर, खीरा और करेला को सदाबहार के फूल के साथ मिलाकर इसका रस निकाल लें। रोजाना सुबह खाली पेट इस रस को पीएं। यह शुगर की बीमारी के लिए रामबाण इलाज है।

Comments are closed.