क्लर्कों की हड़ताल:दो दौर की बातचीत बेनतीजा, 35400 रुपये के ग्रेड-पे पर अड़े – Haryana Government Talks With Clerks Inconclusive

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पांच जुलाई से जारी क्लर्कों की हड़ताल को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। दो दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। अब बुधवार को फिर बैठक होगी। क्लर्क एसोसिएशन 35,400 पे ग्रेड की मांग पर अड़ी हुई है। वहीं सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर एसोसिएशन ने अगले सप्ताह से आंदोलन तेज करने की घोषणा कर दी है। हरियाणा में विभिन्न विभागों में कार्यरत क्लर्क अपने वेतनमान का ग्रेड 35,400 करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
जमीनों की रजिस्टरी नहीं, प्रमाण पत्रों का काम ठप
हड़ताल के कारण जमीनों की रजिस्टरी करने का काम हो या विभिन्न तहसीलों में प्रमाण पत्र बनाने का काम हो या फिर क्लर्कों से संबंधित अन्य कार्य, ये सभी कार्य प्रभावित हैं। इस कारण लोगों को भी परेशानी हो रही है। सरकार ने गत 14 जुलाई को भी क्लर्कों को बातचीत के लिए बुलाया था। उस समय भी कोई नतीजा नहीं निकल सका था। शुक्रवार को भी क्लर्क एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया। दोपहर 12 बजे सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव व एसोसिएशन के प्रधान विक्रांत, महासचिव करण सिंह मोगा व अन्य प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने पहुंचे।
2 घंटे चली बैठक, क्लर्कों से जुटाई जानकारी
बैठक के पहले दौर में सीएम के ओएसडी ने एसोसिएशन ने क्लर्कों से उनकी संख्या, पदोन्नति पा चुके क्लर्कों सहित अन्य जानकारी जुटाई। करीब दो घंटे तक चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो दोपहर के खाने के बाद फिर से तीन बजे बैठक शुरू हुई। तीन से पांच बजे तक फिर बैठक चली। इसमें क्लर्कों ने अपनी 35,400 की मांग के बारे में अपने तथ्य प्रस्तुत किए।

Comments are closed.