खरगोश के खून से बने हेयर ऑयल धड़ल्ले से बिक रहे हैं अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर! बनाने वाली कंपनी का दावा ‘सरकार ने दी मंजूरी!’
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon and flipkart पर एक हेयर ऑयल बिक रहा है, जिसमें rabbit के खून की मिलावट के दावे सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोडक्ट तमिलनाडु की एक कंपनी बनाती है, जो इसे बालों की ग्रोथ के लिए चमत्कार बताकर बेच रही है। कंपनी का कहना है कि उनके पास इसका ISO सर्टिफिकेट है, जो इस प्रोडक्ट की क्वालिटी की गारंटी देता है। लेकिन जांच में यह भी पाया गया कि इसमें rabbit को मारकर उसका खून मिलाया जा रहा है।
इसे इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का गुस्सा अब फूटने लगा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि क्या यह ISO सर्टिफिकेट इतना कमजोर है कि ऐसी चीजों को मंजूरी दी जा रही है? क्या इंसान इतना नीचे गिर चुका है कि अपने बालों के लिए किसी जानवर को मारेगा? लोग इसे क्रूरता बता रहे हैं और इसे Amazon and flipkart से हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कंपनी कह रही है कि वे rabbit का खून बाहर से खरीदते हैं, खुद जानवरों को नहीं मारते। इस खबर को सुनने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा किया जा सकता है?
rabbit का खून और हेयर ऑयल का सच
रिपोर्ट्स में इस ऑयल में rabbit का खून पाए जाने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग्स कंट्रोल ने तमिलनाडु में तेल बेचने वाली तीन दुकानों पर रेड डाली, जहां rabbit का खून मिलाकर हेयर ऑयल बनाया जा रहा था। अधिकारियों को शक है कि यह प्रोडक्ट बिना सही लाइसेंस के तैयार हो रहा था। लेकिन Amazon and flipkart पर इस हेयर ऑयल को बेचने वाली कंपनी ने दावा किया कि यह उनके आयुर्वेदिक फॉर्मूले का हिस्सा है। हालांकि, जानकारों ने इसे खतरनाक और गैर-जरूरी बताया।
आखिर rabbit का खून ही क्यों??
आपको बता दे तमिलनाडु में यह हेयर ऑयल कई लोगों द्वारा बनाया जाता है जिनमें से ही एक व्यक्ति से जब मीडिया द्वारा पूछा गया rabbit का तेल इस्तेमाल किया जाता है यह शेर तेल में तो बताया गया कि rabbit के तेल में कुछ खास जरूरी तत्व ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं जो की बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं जो की rabbit के खून में ज्यादा मात्रा में पाया जाता है इसलिए इसे हम rabbit के खून से बनाते हैं
