रेडमी का पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi K50i 5G 5 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। यह ऑफर अमेजन इंडिया पर लाइव है। कंपनी ने इस फोन को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था। यह दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। डील ऑफ द डे स्कीम के तहत यह 5 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इसमें 2500 रुपये का कूपन डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2500 रुपये की और छूट मिलेगी।फोन में कंपनी 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ Liquid FFS डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट भी ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Comments are closed.