बलौदाबाजार: मांगों को लेकर तहसीलदार प्रियंका बंजारा को ज्ञापन सौपते भाजपाई।जिले में किसानों को सुचारू रूप से रासायनिक खाद व विद्युत आपूर्ति करने तथा मवेशियों पर अंकुश लगाकर गोठान को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा राज्य सरकार का ज्ञापन कलेक्टर के नाम तहसीलदार प्रियंका बंजारा को सौपा साथ ही जल्द ही मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सनम जांगडे प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि एक ओर अपने आप को किसान हितैषी होने का झूठी प्रलाप करती है और वहीं दूसरी ओर हर मौके पर किसानों को परेशान करता है। खाद बीज को लेकर किसान दर दर भटके हैं जो जगजाहिर है, बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार आज बिजली की उपलब्धता को ही हाफ कर दिया है राज्य में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान है।रोका छेका का नारा देकर भूपेश सरकार आज मवेशियों से मानव समाज का रोका छेका करा रही है आए दिन सड़क पर दुर्घटना की त्रासदी छ्त्तीसगढ़ झेल रहा है। जिलाध्यक्ष ने समस्या का तत्काल निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौपने के दौरान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारिका वर्मा, टेसुलाल धुरंधर, जिला पंचायत सभापति डाँ. कुशल वर्मा, नीलम सोनी, अमित वर्मा, पार्षद सविता साहू आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.