
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की निगाहें सीरीज बराबर करने पर होंगी। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह एक विकेट लेते ही इंग्लैंड पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे और खास अर्धशतक लगा देंगे।
ईशांत को पीछे करने का सुनहरा मौका
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इंग्लैंड की धरती पर 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 49 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह चौथे टेस्ट मैच में तीन विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह ईशांत शर्मा को पीछे करके इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। ईशांत ने इंग्लैंड में कुल 51 विकेट हासिल किए हैं। जिस तरह की फॉर्म में बुमराह चल रहे हैं। उससे वह आसानी से ईशांत को पीछे कर सकते हैं। फिर वह टॉप पर होंगे और नंबर-1 का ताज हासिल कर लेंगे।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
- ईशांत शर्मा-51 विकेट
- जसप्रीत बुमराह-49 विकेट
- कपिल देव-43 विकेट
- मोहम्मद शमी-42 विकेट
शानदार फॉर्म में हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। इस समय वह बेहतरीन लय में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल हासिल किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें रेस्ट दिया गया था। फिर तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई और उन्होंने अपना जलवा दिखाया। तीसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके 200 से ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए। विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आता है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 47 टेस्ट मैचों में कुल 217 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट हॉल लेना शामिल है।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया को हराकर इंग्लैंड ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दूसरे वनडे में दर्ज की एकतरफा जीत
PCB को मुंह की खानी पड़ी, वेस्टइंडीज बोर्ड ने की बेइज्जती; सीरीज को लेकर भी दी चेतावनी

Comments are closed.