भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुआ। शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और टीम 99 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए 100 रन बनाने हैं। भारत बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरा। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान इस मैच में डेविड मिलर हैं। पहले मैच में कप्तान तेम्बा बावूमा थे, दूसरे मैच में कप्तानी केशव महाराज ने की थी।

Comments are closed.