खुद को वायु सेना का अधिकारी बताने वाला पांच दिन की रिमांड पर दिल्ली/NCR By Rehnews LTD On Oct 15, 2022 दिल्ली | खुद को वायु सेना का विंग कमांडर बताने वाले आरोपी को कल से पांच दिनों को रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को 13 अक्टूबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया था।दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से दो वर्दी भी बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही हैं। साथ ही फर्जी अधिकारी बनकर वह किस तरह की गतिविधियों में लिप्त था इसकी भी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें Mp News: Senior Bjp Leader Prabhat Jha’s Health… Jun 29, 2024 ‘The way FM handled it … ‘: Tamil Nadu CM… Sep 14, 2024 Like224 Dislike28 8220100cookie-checkखुद को वायु सेना का अधिकारी बताने वाला पांच दिन की रिमांड परyes
Comments are closed.