महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को रोड रेज की एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। इस घटना के दौरान शख्स अपनी टाटा हैरियर एसयूवी से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर मारते हुए देखा गया। वीडियो में फॉर्च्यूनर की पिछली सीट पर एक बच्चा बैठा था। ब्लैक कलर की हैरियर चला रहा शख्स फॉर्च्यूनर को टक्कर मारने के बाद फिर से यू-टर्न लेकर आता है और इस बार सामने से जोर की टक्कर मारता है।
सामने से मारी टक्कर इतनी तेज होती है कि फॉर्च्यूनर कुछ मीटर तक पीछे चली जाती है। इस दौरान पीछे खड़े लोग भी उसकी चपेट में आ जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में फॉर्च्यूनर के नीचे आने से मोटरसाइकिल चालक ओम चव्हाण और हर्ष बेलेकर घायल हो गए। इसके बाद सड़क पर मौजूद नागरिकों ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा ठाणे जिले के अंबरनाथ में एस3 पार्क होटल के पास का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों लग्जरी कारों में सवार दो भाई थे और यह एक पारिवारिक विवाद था। अंबरनाथ-बदलापुर रोड पर दो भाइयों के बीच विवाद के बाद एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए। इस घटना में सड़क पर चल रहे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। कार का ड्राइवर भी घायल है। दिलचस्प बात यह है कि जिस कार को टक्कर मारी गई, उसमें बच्चे और महिलाएं भी थीं।
इस मामले में देर रात तक मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना सुबह 11 बजे हुई।

Comments are closed.